Let’s travel together.
nagar parisad bareli

SBI के करोड़ों ग्राहकों को झटका, आज नहीं होगा ऑनलाइन कोई भी काम

0 27

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. SBI की डिजिटल सर्विसेज जैसे UPI और इंटरनेट का इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है. जिसके चलते बैंक के करोड़ों UPI यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में बैंक ने अपनी वेबसाइट पर इस बात कि जानकारी दी है कि उनका UPI सिस्टम थोड़ा वीक है और लोगों को इससे पेमेंट करने में दिक्कत भी आ सकती है. आइए जानते हैं देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक का UPI सिस्टम क्यों काम नहीं कर रहा है.

SBI ने बताया कारण

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपनी वेबसाइट पर बैंकिंग सर्विसेज को कहा कि एनुअल क्लोजिंग एक्टिविटी के कारण इंटरनेट बैंकिंग, योनो लाइट, योनो बिजनेस वेब और मोबाइल ऐप, योनो और यूपीआई की सेवाएं 1 अप्रैल, 2024 को उपलब्ध नहीं होंगी. 1 अप्रैल 2024 को 16:10 बजे IST और 19:10 बजे IST के बीच सेवाएं अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं होंगी. इस दौरान एसबीआई के ग्राहक यूपीआई लाइट और एटीएम की सेवाएं इस्तेमाल कर सकेंगे.

यूपीआई लाइट क्या है?

यूपीआई लाइट यूजर्स को ‘ऑन-डिवाइस’ वॉलेट का उपयोग करके लेन-देन करने की अनुमति देता है, न कि लिंक किए गए बैंक अकाउंट से. इसका मतलब है कि आप बैंक के माध्यम से नहीं जाकर सिर्फ वॉलेट का उपयोग करके जल्द से जल्द पेमेंट कर सकेंगे. हालांकि आपको वॉलेट पर पैसा जोड़ना होगा. एनुअल क्लोजिंग एक्टिविटी के चलते अन्य बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होंगी.

कहीं खुले तो कहीं बंद है बैंक

देश के अधिकतर राज्यों में एक अप्रैल को एनुअल क्लोजिंग की वजह से बैंक बंद रहेंगे. आज के दिन कोई भी कस्टमर रिलेटिड काम बैंक में नहीं होगा. वैसे चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में बैंक ओपन रहेंगे. नया वित्त वर्ष 2024-25 1 अप्रैल से शुरू हो गया है. सभी बैंक अपने वित्त वर्ष के अंत की औपचारिकताओं को पूरा करने में व्यस्त हैं. इस अवधि के दौरान बैंकों में सामान्य सेवाएं बाधित रहती हैं और अधिकांश कर्मचारी सभी जरूरी प्रोसेस को पूरा करने के लिए ओवरटाइम काम करते हैं. कुल मिलाकर, भारत में बैंक अप्रैल 2024 में 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर अप्रैल के महीने में एक अप्रैल के अलावा कौन—कौन से दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811