मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के ग्राम दीवानगंज फैक्ट्री चौराहे पर सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी को दीवानगंज आगमन पर दीवानगंज क्षेत्र के किसानों ने नहर के लिए आवेदन दिया और छोटी नहर या बारा देने की मांग की। क्योंकि दीवानगंज के किसानों ने मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक अनेकों बार आवेदन दिए। आंदोलन किए जिसके फलस्वरूप नहर निर्माण हुआ।
मगर यह नहर दीवानगंज के लिए आई थी और दीवानगंज के किसान ही वंचित रह गए। दीवानगंज के आसपास क्षेत्र में नहर का पानी आने लगा मगर दीवानगंज के किसान इस नहर के पानी के लिए आज भी मोहताज रहे गए। दीवानगंज के किसानों ने कई बार अफसरों और मंत्रियों ने कई बार किसानों को आश्वासन दिया था कि दीवानगंज के किसानों के लिए नहर का निर्माण कराया जाएगा मगर यह निर्माण अभी तक नहीं हुआ। नहर का पानी आसपास क्षेत्र के किसानों को मिलने लगा लेकिन दीवानगंज ,बरजोरपुर देहरी ,जमुनिया, अंबाडी, सेमरा ,महुआ खेड़ा, गीदगढ़ के किसान अभी भी पानी से वंचित हैं इस कारण इन गांव के किसानों की हालत बहुत दयनीय है इसलिए कई किसान कई सालों से प्रशासन से इन गांव में नहर लाने की मांग कर रहे हैं किसानों की मांग है की बड़ी नहर से इन किसानों को छोटी नहर या बरा से जोड़ा जाए जिससे इन गांव के किसानों का जीवन स्तर सुधर सके। दशरथ विश्वकर्मा, दीवानगंज सरपंच गिरजेश नायक, मनोज अग्रवाल,अमित पाल राघव ,मुकेश नायक , सुरेश साहू ,राकेश कुशवाहा दिनेश साहू, मुकेश साहू , परसोत्तम मीणा, बादाम सिंह विश्वकर्मा, गौरव नायक आदि किसानों का कहना है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी कह रहे हैं कि किसानों की आमदनी दुगनी हो जाएगी क्या इस तरह से किसानों की आमदनी दुगनी होगी। दीवानगंज के आसपास में नहर आ गई और दीवानगंज के किसान वंचित रह गया। यह तो वही कहावत हो गई कि दीया तले अंधेरा मांग करने वाले किसान हैं।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861