रायसेन ।पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकास कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में वर्तमान में लागू आदर्श आचार संहिता एवं आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर संपूर्ण रायसेन जिले की पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है वारंटीयों अपराधियों की गिरफ्तारी लगातार जारी है ।
इसी क्रम में एसडीओपी सिलवानी अनिल मौर्य के दिशानिर्देशन मेंथाना प्रभारी बम्होरी आर के चौधरी के प्रयासो से पुलिस स्टाफ सहायक उप निरीक्षक दिनेश झरबडे प्रधान आरक्षक जितेंद्र आरक्षक गौरव एवं सचिन के काफी प्रयासों उपरांत माननीय न्यायालय सिलवानी के प्र क्र 441/19 में विगत 05 वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त राकेश आदिवासी पिता रामदयाल उम्र 35 साल नि ग्राम तुलसीपार टड़ा केसली हाल सिंहपुरी बम्होरी को आज दिनांक 27/03/24 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया । उक्त आरोपी पुलिस की निगाहों से बचकर प्रगति 5 वर्षों से लुका छुपी का खेल खेलते हुए इधर-उधर रह रहा था जिसे आज पुलिस ने मौका पाकर धर दबोचा ।