मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
आपसी सौहार्द व उमंग का पर्व होली ग्रामीण इलाकों में भी धूमधाम से मनाई गई। गांवों में लोगों ने पर्व को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया। त्योहार पर लोग उल्लास व उमंग में सराबोर होते रहे। कस्बा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। होली के दिन दोपहर तक लोग गीले रंगों से होली खेले और शाम होने पर गुलाल से पर्व का आनंद लिया। लोग एक-दूसरे के आवास पर पहुंच कर होली की गले लगा कर बधाई देते रहे। दीवानगंज सहित आसपास के गांव जैसे अंबाडी, सेमरा, नरखेडा, नीनोद, जमुनिया, मुस्काबाद, मुड़ियाखेड़ा, सत्ती, बांसिया, काली टोर, पिपरई,बरजोरपुर, सरार, बालमपुर ,देहरी, मुनारा, कायम पुर संग्रामपुर, भील टोला आदि गांव में रंगों व गुलाल के साथ एक-दूसरे से गले मिलने का त्योहार होली नगर सहित क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पूरे उत्साह व शांति के साथ मनाया गया। बच्चों ने तो होली जलने के तुरंत बाद ही होली खेलने प्रारंभ कर दिया था। युवाओं की टोलियां सुबह से ही रंग-बिरंगी टोपियों को पहन कर एक-दूसरे को रंगों से सराबोर करते रहे। इसमें कोई भाग रहा था तो कोई दौड़ रहा था उत्साह के साथ शाम से ही देर रात तक घर पर आने-जाने वालों को लोगों ने तमाम पकवानों जैसे गुझिया, चिप्स, पापड़, भजिया आदि खिलाया। होली का उत्साह इस बार रंगों के डालने से अधिक गुलाल लगाने के प्रति देखा गया। दोपहर होत-होते ग्रामीण अंचलों में जुलूस निकालना प्रारंभ हो गया। जुलूस का हर घर के सामने गुलाल और रंगों से स्वागत किया गया। जुलूस में ढोल नगाड़े के 7 ग्रामीण होली पर्व का आनंद ले रहे थे। विधानसभा चुनाव और आचार संहिता लगने के कारण पुलिस की पहनी नजर आसपास के ग्रामीण अंचलों में बनी रही ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861
Next Post