कमल याज्ञवल्क्य बरेली रायसेन
लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के दौरान जिले में पेड न्यूज की मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति के तहत कलेक्ट्रेट भवन रायसेन में स्थापित मीडिया मॉनिटरिंग सेल का जनसंपर्क विभाग के भोपाल संभाग के संयुक्त संचालक पंकज मित्तल ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मीडिया मॉनिटरिंग सेल के निरीक्षण के दौरान संयुक्त संचालक पंकज मित्तल को जिला जनसंपर्क अधिकारी अनुभा सिंह द्वारा पेड न्यूज की मॉनिटरिंग संबंधित गतिविधियों से अवगत कराया गया। संयुक्त संचालक पंकज मित्तल ने ड्यूटीरत कर्मचारियों से भी जानकारी ली। उन्होंने समुचित व्यवस्थाओं को लेकर मार्गदर्शन और निर्देश भी दिए।