करोड़ की स्वीकृत राशि से किया जाना है भवन का निर्माण कार्य
सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
विधानसभा मुख्यालय सिलवानी में 9 करोड़ की राशि से निर्मित कराए जाने वाले शासकीय सिविल अस्पताल भवन के शिलान्यास कार्य का शिवराज सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी व सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह राजपूत आयोजित कार्यक्रम में करेगें।
जानकारी के अनुसार बुधवार को स्टेट हाईवे 15 स्थित कृषि विभाग की आवंटित भूमि पर स्वीकृत 8 करोड़ 97 लाख रुपए की राशि से सर्व सुविधायुक्त सिविल अस्पताल भवन का निर्माण कार्य किया जाना है। भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री विजय शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि डा. प्रभुराम चौधरी व विधायक रामपाल सिंह राजपूत दोपहर 3 आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में निर्माण कार्य का शिलान्यास करेगें। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन स्तर पर तैयारियां की जा रहा हैं।
बताया जा रहा है कि करीब 38 सौ वर्ग मीटर भूमि पर भवन व कर्मचारी आवास का निर्माण कार्य निर्माण एजेंसी के द्वारा किया जाएगा। पीआईयू केे द्वारा निर्माण कार्य के लिए सागर की निर्माण एजेंसी मेसर्स राजेंद्र सिंह लोधी को निर्माण कार्य का ठेका दिया गया हैं । उन्नयन के बाद सिविल अस्पताल भवन के निर्माण कार्य शीध्र प्रारंभ कराए जाने की मांग नागरिको के द्वारा की जा रही थी। विधायक रामपाल सिंह राजपूतभी शीध्र ही भवन निर्माण कराए जाने केा संकल्पित है। निर्माण की विभागीय प्रक्रिया के चलते निर्माण कार्य प्रारंभ होने में बिलंब हो रहा था। लेकिन विधायक के द्वारा दिखाई गई सक्रियता से बुधवार को निर्माण कार्य का शिलान्यास कार्य संपन्न किया जा रहा है।