भोपाल : मध्य प्रदेश में कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी तूफ़ान चलने और गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने भोपाल समेत पांच संभागों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई है।
इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में जबलपुर, शहडोल, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ ही अनूपपुर, डिंडौरी, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला एवं बालाघाट जिले में ओले गिरने भी आशंका मौसम विभाग ने जताई है। वहीं मौसम विभाग ने बैतूल, जबलपुर, शहडोल में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई है।