Let’s travel together.

तीन दिन गांवों में रात गुजारेंगे SDM, जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश, कहा- तब समझेंगे गांव, गरीब और किसान की समस्याएं

0 24

खंडवा: कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ न्यायालायों का निरीक्षण करें तथा लंबित प्रकरणों की समीक्षा करें। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सभी पटवारियों की सचिवों के साथ बैठक आयोजित करें और किसानों के ईकेवायसी का कार्य करवायें। लंबित नामांतरण प्रकरणों की समीक्षा करते हुए 45 दिन से ऊपर वाले प्रकरणों को निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही लंबित विवादित एवं सीमांकन प्रकरणों का भी निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए। उन्होंने भू-राजस्व एवं डायवर्सन वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। राजस्व अभियान की धीमी प्रगति होने से सभी एसडीएम को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में पटवारियों के रिक्त पदों की जानकारी भी ली।

बैठक में कलेक्टर सिंह ने जनसुनवाई में आये प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थों का जीवन ज्योति बीमा एवं सुरक्षा बीमा योजना में आवेदन करने के निर्देश दिए। शासकीय जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने के भी निर्देश सभी एसडीएम को निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर सिंह ने बाढ़ आपदा राहत के बिल नायब नाजीर पंधाना ने गलत लगाने पर एसडीएम पंधाना को असंचयी प्रभाव से वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर सिंह ने सी.एम. हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवेदकों से चर्चा करें एवं उनकी समस्याएं सुने एवं दर्ज प्रकरणों का त्वरित एवं संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें। उन्होंने बैठक में सी.एम. हेल्पलाइन के कुछ आवेदनों की समीक्षा की, जिस पर संबंधित अधिकारियों को आज शाम तक निराकरण करने के निर्देश दिए। सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे महीने में 3 दिन ग्रामों में रात्रि विश्राम करें और ग्रामीणजनों की समस्याएं सुने और उनका निराकरण करवायें। साथ ही उन्होंने आयुष्मान कार्ड की प्रगति की भी जानकारी ली और पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश भी दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |     मन लगाकर पढ़ाई करें, मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर क्षेत्र का नाम करें रोशन- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विंध्य की उड़ान एवं विंध्य विस्तार सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया सम्मानित     |     स्व. भैयालाल शुक्ल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन     |     टेकारी के क्लासिक सिटी मे 17वाँ पुत्री परिणय संस्कारोत्सव संपन्न     |     लाभांडी दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की घटना से समाज में आक्रोश     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |     शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811