Let’s travel together.

हवा में प्लेन, 9 घंटे से ज्यादा की उड़ान, पूरे समय खुद को टॉयलेट में बंद करके बैठा रहा यात्री

0 14

हाल ही में मुंबई से बेंगलुरू की एक फ्लाइट में सफर कर रहा पैसेंजर प्लेन के टॉयलेट में फंस गया, और न चाहते हुए भी उसे पूरा सफर शौचालय में ही बैठकर करना पड़ा था. अब कुछ ऐसी ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. लेकिन इस बार पैसेंजर ने जानबूझकर खुद को टॉयलेट में बंद कर लिया था, वो भी 9 घंटे से अधिक समय के लिए.

nypost की रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील की यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर लुकास गोंकाल्वेस डायस को कई चीजों से एलर्जी है. टेकऑफ के बाद जब फ्लाइट अटेंडेंट ने पैसेंजर्स को मछली की एक डिश सर्व की, तो उसकी गंध से प्रोफेसर को इस कदर एलर्जी हुई न चाहते हुए भी उन्होंने पूरी उड़ान के दौरान खुद को शौचालय में नजरबंद कर लिया. डायस ब्राजील से पुर्तगाल के लिए उड़ान भर रहे थे. यह सफर 9 घंटे से अधिक समय का है.

इन चीजों से है एलर्जी

32 वर्षीय डायस ने बताया कि मछली की गंध ने उन्हें इतना परेशान किया कि सेकंडों में ही वे पसीने से तरबतर हो गए. फिर पूरे बदन में खुजली मची और शरीर लाल हो गया. इस कारण उन्हें इतनी शर्मिंदगी महसूस हुई कि खुद को प्लेन के बाथरूम में बंद कर लिया. डायस को लगभग हर चीजों से एलर्जी है. इसमें मूंगफली, सी फूड्स, डेयरी प्रोडक्ट्स, लेटेक्स, तंज गंध वाले केमिकल, जानवरों के बाल से लेकर और भी कई चीजें शामिल हैं.

एयरलाइन को पता था एलर्जी के बारे में

रिपोर्ट के मुताबिक, अगर कोलाटिना निवासी डायस इनमें से किसी भी चीज के संपर्क में आते हैं, तो उन्हें तेज खुजली से लेकर एनाफिलेक्सिस तक कई लक्षणों का अनुभव होगा, जो उनके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है. इसलिए, उड़ान से पहले ही एहतियात के तौर पर उन्होंने अपनी मेडिकल कंडीशन के बारे में एयरलाइन को सूचित किया था.

ऐसे बिताए 9 घंटे

डायस ने बताया कि एलर्जी के तुरंत बाद वे इस उम्मीद में बाथरूम की ओर भागे, क्योंकि वह एकमात्र जगह है जहां हवा लगातार बदलती रहती है. दुर्भाग्य से उन्हें न चाहते हुए भी पुर्तगाल में लैंड करने तक उसी में सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ा. डायस ने समय गुजारने के लिए उन्होंने टॉयलेट की दीवार पर लिखे निर्देशों को बार-बार पढ़ा था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

इंदिरा जयन्ति सृजन बर्ष समारोह एवं कृषक जागरूकता पर केन्द्रित आयोजन     |     साँची की रामलीला::अहिल्या उद्धार तथा जनकपुर भ्रमण की लीला     |     केन बेतवा लिंक परियोजना के प्रचार प्रसार के लिए विद्यालयों में कराई जा रही विभिन्न प्रतियोगिताएं     |     नागरिकों की शिकायतों के निराकरण तथा योजनाओं का लाभ देने ‘‘प्रशासन पहुंचा गांव की ओर‘‘     |     विंध्य ही नहीं,देश के लिए ये सेमिनार रहेगा लाभकारी-डॉ अविनाश तिवारी     |     रायसेन की रामलीला :: सीता स्वयंवर प्रसंग की आकर्षक प्रस्तुति देखने जुटी दर्शकों की भीड़     |     सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओं का विस्तार करने के लिये सरकार प्रतिबद्ध: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विकास कार्यों के लिये लिया गया ऋण, प्रदेश की जनता के विकास के लिये किया गया निवेश है: : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |     तीसरी क्लास से लेकर आठवीं क्लास तक की हो रही है परीक्षाएं     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर हुए गहरे गहरे गड्ढे, 12 महीना में 100 दुर्घटनाएं 130 घायल 30 की मौत     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811