-कुबेरेश्वरधाम आने वाले श्रद्धालुओं को नहीं होगी दिक्कत, दो करोड़ 63 लाख से बनाया जाएगा रोड
-भूमि पूजन रविवार को
अनुराग शर्मा सीहोर
जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार को सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल महापौर मालती राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से भेंट कर आशीर्वाद लिया और आगामी सात मार्च से होने वाले भव्य रुद्राक्ष महोत्सव और शिव महापुराण की तैयारियों के विषय में यहां पर विठलेश सेवा समिति के पदाधिकारियों से चर्चा की।
मंत्री श्री सारंग आगामी दिनों में होने वाली तैयारियों का निरीक्षण किया था। जहां उन्होंने पार्किंग व्यवस्था, श्रद्धालुओं के कथा स्थल तक पहुंचने समेत विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
रविवार को कुबेरेश्वरधाम जाने वाले मार्ग के भूमि पूजन भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि रविवार को मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं विकास विभाग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत एनएच-86 पचपिपालिया कुबेरेश्वरधाम मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 2.13 किमी लागत करीब दो करोड़ 63 लाख से निर्माण कार्य होना है।
इस मौके पर भूमि पूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, सांसद लोकसभा क्षेत्र विदिशा, सीहोर विधायक सुदेश राय, जनपद अध्यक्ष राबडी बाई सुर सिंह बारेला के द्वारा की जाएगी। सड़क मार्ग खस्ताहाल होने के कारण यहां पर आने वाले भक्तों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इस समस्या का समाधान आगामी दिनों में हो जाएगा, क्योंकि आगामी सात मार्च से होने वाले भव्य आयोजन को लेकर विठलेश सेवा समिति के जिला प्रशासन सहित आस-पास के ग्रामीणों ने तैयारियां शुरू कर दी है। भव्य आयोजन में देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु कथा का श्रवण करने आऐंगे।
इस बार रुद्राक्ष महोत्सव में लाखों की संख्या में पूर्ण विधि-विधान से रुद्राक्षों का अभिषेक किया जाएगा। इसका वितरण कथा के दौरान नहीं किया जाएगा। शिव पुराण कथा में लाखों की भीड़ जुटने की संभावना शनिवार को कुबेरेश्वरधाम पहुंचे मंत्री श्री सारंग ने विठलेश सेवा समिति के पदाधिकारियों से आगामी दिनों में होने वाले भव्य कार्यक्रम को लेकर चर्चा की। इस मौके पर समिति की ओर से पंडित विनय मिश्रा, समीर शुक्ला, आशीष वर्मा सहित अन्य ने बताया कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के रुकने सहित भोजन आदि की व्यवस्था की है। होने वाली शिव पुराण कथा में लाखों की भीड़ जुटने की संभावना है, ऐसे में यातायात अमले के लिए ट्रैफिक का मैनेजमेंट आदि की व्यवस्था करना है। इस मौके पर मंत्री श्री सारंग ने पुलिस अधीक्षक श्री अवस्थी से चर्चा की। पुलिस महकमे ने भी ट्रैफिक प्लान को लेकर गहन मंथन कर बाकायदा पार्किंग से लेकर वाहनों की आवाजाही तक का लेकर रूट मैप तैयार किया है। कथा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं का अनुमानित आंकड़ा ही पांच लाख से 10 लाख से ज्यादा होने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में कोई अव्यवस्था ना हो और यातायात सुचारू रूप से रहे इसी के मद्देनजर ट्रैफिक प्लान को तैयार किया जाए। कुबेरेश्वरधाम पर बनेगी पुलिस चौकी कुबेरेश्वरधाम पर हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पर दर्शन करने आते है, इसके अलावा धाम पर पूरे साल भव्य आयोजन होते है, जिसमें अन्नकूट महोत्सव, गुरुपूर्णिमा महोत्सव, कावड़ यात्रा और भव्य रुद्राक्ष महोत्सव आदि शामिल है। इसलिए मंदिर परिसर के आस-पास पुलिस सहायता/पुलिस चौकी की व्यवस्था को लेकर भी यहां पर मौजूद मंत्री श्री सारंग ने पुलिस अधीक्षक श्री अवस्थी को दिशा-निर्देश प्रदान किए। मंदिर परिसर में साफ-सफाई के विशेष इंतजाम कुबेरेश्वरधाम पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगा रहता है, इस मौके पर शनिवार को प्रदेश के मंत्री श्री सारंग के साथ दर्शन करने पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि सप्ताह में दो दिन नगर पालिका अमले के द्वारा नियमित रूप से साफ-सफाई की जाएगी। इसके अलावा भव्य आयोजन के लिए पेयजल और सफाई के विशेष इंतजाम की बात कही।