ग्वालियर. । मेले में वाहनों की बिक्री पर पचास फीसदी रोड टैक्स की छूट मिलने के बाद मर्सिडीज, बीएमडब्लयू, आडी, सिट्रोन और जीप कार भी मेले में नजर आएंगी। मर्सिडीज, बीएमडब्लयू, आडी के डीलर ग्वालियर में नहीं हैं इसलिए इंदौर से डीलर आएंगे। आटोमोबाइल सेक्टर में शोरूम तैयार करने के लिए विभिन्न कंपनियों के डीलरों के बीच प्रतिस्पर्धा सी चल रही है। आटोमोबाइल कारोबारियों ने शोरूम तैयार होने तक गाड़ियों की ब्राडिंग के लिए केनोपी लगाकर अपने कर्मचारी तैनात कर दिए हैं। साथ ही ट्रेड लाइसेंस के लिए परिवहन कार्यालय में आवेदन कर दिए हैं। परिवहन विभाग स्टाल तैयार होने के बाद लाइसेंस जारी करेगा।
सिट्रोन और जीप मेले में पहली बार नजर आएंगी। स्थानीय आटोमोबाइल कारोबारी हरिकांत समाधिया इन कार को लेकर आए हैं। बताते हैं कि इनकी भी जबरदस्त मांग चल रही हैं। ग्वालियर मेला प्राधिकरण ने 61 आटोमोबाइल कारोबारियों को जगह आवंटित की है। इनमें इंदौर के कारोबारी भी शामिल हैं। मंकर संक्राति तक आटोमोबाइल कारोबारियों के शोरूम बनकर तैयार होने की उम्मीद है। जिससे न ग्राहक वाहन पर छूट का लाभ ले सकें और कारोबारी बिक्री शुरू कर सकें। परिवहन अधिकारी एचके सिंह ने बताया कि ट्रेड लाइसेंस के लिए आटोमोबाइल कारोबारी आवेदन कर रहे हैं। अब तक 16 कारोबारियों से लाइसेंस के लिए आवेदन परिवहन विभाग के कार्यालय भेजे हैं।
आटोमोबाइल कारोबारी और ग्राहक मेले में मिलने वाली टेक्स का लाभ उठाने के लिए तैयारी कर चुके हैं। महेन्द्रा ने 1500 से 2000 कार बिक्री का प्लान बना रखा है। इसी तरह अन्य आटोमोबाइल कंपनियों ने भी अपने-अपने लक्ष्य निर्धारित कर रखे हैं। हुंडई की ग्वालियर में 12 रेंज में कार उपलब्ध हैं। इनमें क्रेटा, वेन्यु सहित अन्य कारों की बुकिंग हो चुकी है। अब तक 180 कार बुक कराई जा चुकी हैं। नई रेंज में एस्टर आई है। यह पेट्रोल व सीएनसी है। वहीं महेन्द्रा की 9 रेंज उपलब्ध हैं। इनमें थार, स्कार्पियो, क्लासिक, न्यू स्कार्पियो, बोलेरो, एसयूवी के साथ इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है। अब तक करीब एक हजार कार बुक हो चुकी हैं। इसी तरह दोपहिया वाहनों की बुकिंग भी चल रही है।
साठ से सत्तर लाख की कार पर मिलेगा पांच से छह लाख तक का फायदा
मेले में साठ से सत्तर लाख की कार पर ग्राहक को पांच से छह लाख रुपए तक का फायदा होगा। जबकि 15 से 19 लाख तक की कार पर 60 से 70 हजार तक का फायदा ग्राहक ले पाएंगे। चार पहिया वाहन की खरीदी पर ही ग्राहक को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। दो पहिया वाहन की खरीदी पर सबसे अधिक छह हजार तक का फायदा होगा। यह भी तब जब वाहन की कीमत एक लाख रुपए से ज्यादा होगी।
ट्रेड लाइसेंस के लिए आटोमोबाइल कारोबारियों के आवेदन आ रहे हैं। शोरूम तैयार होने पर ही लाइसेंस जारी किए जाएंगे। हमारा अस्थाई कार्यालय भी जल्द ही मेले में खुलेगा।
एचके सिंह, परिवहन अधिकारी, ग्वालियर