दो युवा नशा मुक्ति का संदेश देने कश्मीर से कन्याकुमारी तक कर रहे हैं पद यात्रा
सोहागपुर नर्मदापुरम। 31 दिसंबर मध्य रात्रि को नशा मुक्ति का संदेश लेकर यात्रा कर रहे युवाओं का नगर में हुआ आगमन नगर आगमन पर ग्रीन इंडियन आर्मी सोहागपुर व सोहागपुर थाने के स्टाफ,नगरवासीयो ने स्वागत किया।
वही युवा दीपक कुमार यादव और हीरा लाल महावार दोनों युवा लोगों को कीटनाशक मुक्त खेती करने और नशे से दूर रहने का संदेश देने के लिए इन दिनों कश्मीर से कन्याकुमारी तक 5000 किलोमीटर की पदयात्रा पर निकले हैं यह यात्रा नेशनल सोशल आर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में निकाली जा रही है 17 नवंबर 2023 से शुरू हुई ।
यात्रा के तहत दोनों युवा वर्ष के अंतिम दिन रविवार को सोहागपुर पहुंचे दोनों युवाओं ने बताया कि जम्मू कश्मीर,हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा,दिल्ली,उत्तर प्रदेश,राजस्थान के बाद अब मध्यप्रदेश में पदयात्रा कर रहे हैं दीपक हरियाणा करनाल से स्वस्थ युवा स्वस्थ भारत संगठन की सदस्य है तो हीरालाल राष्ट्रीय युवा संघ सेवक संगठन के सदस्य थे इन्होंने बताया कि एक दिन में 50 से 60 किलोमीटर चलने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।
नगर से प्रस्थान करते वक्त नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया शंकर मंदिर में पुजारी जी के साथ पूजन अर्चना की वही दीपक यादव,हीरालाल महावार द्वारा प्रियांशु धारसे व पुलिस स्टाफ से दुर्गेश मालवीय को पगड़ी बांधकर नगर वासियों का आभार प्रकट किया।
ग्रीन इंडियन आर्मी से अध्यक्ष प्रियांशु धारसे,पार्षद जमील खान,सत्यम रघुवंशी,जिसाव उइके,नरेंद्र अरसे व टीम उपस्थित रही।
सोहागपुर थाने से टीआई चंद्रकांत पटेल,प्रवीण चौहान,रामेश्वर वर्मा,गुरु पवार,दुर्गेश मालवीय व स्टॉप उपस्थिति रहा।