Let’s travel together.

रायसेन की रामलीला::  पंचवटी पहुंचे रघुराई, सूर्पनखा की नाक उड़ाई…

0 183

 

इधर लक्ष्मण जी ने काटी सूर्पनखा की नाक, उधर प्रभु श्री राम ने किया सेना सहित खरदूषण का वध

सी एल गौर रायसेन

रामलीला महोत्सव के चलते बुधवार को रामलीला मैदान में स्थानीय कलाकारों द्वारा लीला का मैदानी मंचन किया गया, प्रस्तुत की गई लीला के अनुसार भगवान राम लक्ष्मण और माता सीता वन गमन करते हुए पंचवटी नामक स्थान पर पहुंचते हैं और वहां जाकर विश्राम कर रहे होते हैं। इस दौरान लंका पति रावण की बहन सूर्पनखा विवाह करने के उद्देश्य से वहां पहुंचती है पंचवटी पर जाकर सूर्पनखा भगवान राम से कहती है कि तुम सम पुरुष न मोसम नारी,,यह संयोग कुछ रचा बिचारी अर्थात सूर्पनखा भगवान राम से कहती है कि तुम्हारे समान दुनिया में कोई पुरुष नहीं है और मेरे समान कोई नारी नहीं है कितनी अच्छी जोड़ी है अगर आप मुझसे शादी कर ले तो कितना अच्छा होगा। सूर्पनखा की इस बात पर भगवान राम कहते हैं कि मैं तुमसे शादी नहीं करूंगा क्योंकि मेरे साथ में सीता है मुझे दूसरा विवाह नहीं करना और हमारे कुल में भी ऐसी रीति नहीं है हम धर्म के अनुसार और नीति के अनुसार चलते हैं मैं किसी भी कीमत पर तुमसे विवाह नहीं कर पाऊंगा और भगवान राम सूर्पनखा को लक्ष्मण जी के पास भेज देते हैं फिर सूर्पनखा पूरे 16 श्रृंगार के साथ सज धज कर और लक्ष्मण जी के पास पहुंचती है और उन्हें विवाह करने के लिए तरह-तरह के लालच देती है बोली कि हे लक्ष्मण तुम मुझे बहुत अच्छे लग रहे हो मैं तुमसे शादी करना चाहती हूं मेरे भाई लंका के राजा रावण है मैं तुमसे शादी करने के लिए पूरा परिवार छोड़कर यहां आई हूं परंतु लक्ष्मण जी सूर्पनखा से मना कर देते हैं और कहते हैं कि पहले तुम भैया राम के पास गई और वहां से यहां आई हो तुम तो माता के समान हो मैं कैसे शादी कर सकता हूं परंतु सूर्पनखा जिद पड़ जाती है अंत में जाकर लक्ष्मण जी को गुस्सा आ जाता है और वह सूर्पनखा के नाक कान काट लेते

हैं, वैसे ही वह रोते चिल्लाते हुए अपने भाई खर दूषण के पास पहुंचती है और पूरा हाल-चाल बता देती है जब खर दूषण अपनी बहन शूर्पणखा के नाक कान कटे हुए देखता है और खून निकलता हुआ देखा तो वह गुस्से में आ जाता है और पूरी सेना को साथ लेकर राम लक्ष्मण से युद्ध करने के लिए पहुंचता है जहां रन मैदान में भगवान राम और खर दूषण के बीच घनघोर युद्ध होता है जो बहुत देर तक चलता है परंतु भगवान श्री राम के आगे न तो खरदूषण की चलती और न ही उसके साथ आए किसी योद्धा की एक-एक करके सभी मारे जाते हैं और अंत में जाकर भगवान राम ने मोहिनी यंत्र के माध्यम से खर दूषण को मार देते हैं। इस प्रकार से रामलीला मैदान में सूर्पनखा संवाद और खर दूषण वध की आकर्षक लीला का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया । इस दौरान खर दूषण की भूमिका अभिषेक शुक्ला और सूर्पनखा की भूमिका कलाकार अर्जुन रमेश द्वारा निभाई गई।

रामलीला में गुरुवार को होगी सीता हरण प्रसंग की की आकर्षक प्रस्तुति

श्री रामलीला मेला आयोजन समिति के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को रामलीला मैदान में स्थानीय कलाकारों द्वारा सीता हरण प्रसंग की लीला का मैदानी मंचन किया जाएगा, समिति के समस्त पदाधिकारीयो ने धर्म प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर रामलीला देखने एवं धर्म का लाभ उठाए जाने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों में 14 दिसम्बर को लगेगी नेशनल लोक अदालत     |     ठंड से बचाव हेतु प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था के निर्देश     |     आमजन को जागरूक करने प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सोहाने ने प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया     |     रायसेन के ब्लॉक में कांग्रेस की हुई बैठक, 16 दिसम्बर को करेंगे विधानसभा घेराव     |     ठंड के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन, सुबह 9 बजे के बाद ही खुलेंगे स्कूल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल से अमेरिका की जानी मानी वैज्ञानिक और कैंसर रिसर्चर डॉ. पल्लवी तिवारी ने की सौजन्य भेंट     |     पल्स पोलियो अभियान के विशेष चरण में 36 लाख 74 हज़ार बच्चों को पिलाई गयी पोलियो ड्रॉप     |     मध्यप्रदेश का लक्ष्य: सशक्त स्वास्थ्य सेवाओं से स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण -राजेन्द्र शुक्ल उप मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश     |     करोड़ों की लागत से निर्मित राधा भवन महेंद्रा कौशल अकादमी ग्रामीणों को समर्पित     |     श्रीमद भगवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करे सरकार पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811