रिपोर्ट देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
लंबित मांगो के निराकरण की मांग को लेकर लगातार प्रशासन का ध्यान मांग पत्र के माध्यम से आकर्षित कराने के बाद भी निराकरण ना होने से परेशान आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने मप्र बुलंद आवाज नारी शक्ति आगंनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका संगठन के बेनर तले तहसील कार्यालय परिसर मेंअनिश्चित कालीन धरना आंदोलन प्रारंभ कर दिया हैै। जबकि आंदोलन लगातार मध्य प्रदेश के कुछ जिलों के साथ ही अब धीरे-धीरे सभी जिलों में पैर पसार चुका है अब देखना है कि शासन प्रशासन इन महिलाओं के सामने झुकता है इनकी मांगों को मांगता है या केवल आश्वासन के बाद ही यह धरना प्रदर्शन बंद होता है। लेकिन अभी लगातार इतने दिनों से चल रहे प्रदर्शन के बाद कहीं ना कहीं आंगनवाड़ी की व्यवस्थाएं भी गड़बड़ हुई हैं। वहीं इस पूरे मामले में जहां शासन प्रशासन के लोग जगह-जगह कार्यक्रम भी कर रहे हैं लेकिन क्या वजह है कि माननीय मुख्यमंत्री जी इनकी मांगों पर अभी तक कोई भी सार्थक जवाब नहीं कर पाए। तहसील व नगर की सभी आंगनवाडी केन्द्र पूरी तरह बंद है। इससे शासन की मध्यान्ह भोजन योजना, टीकाकरण का काम व बीएलओ का कार्य प्रमुख रुप से प्रभावित हो रहा है।साथ ही 3 से 6 बर्ष के बच्चों को देने वाली शाला शिक्षा भी बन्द हैं।
सिलवानी में लगातार 18 दिन से हड़ताल पर है इधर धूप चरम सीमा पर है तो उधर आंदोलन भी चरम सीमा पर पहुंच गया ऐसा महसूस होता है कि जैसे जैसे धूप लग रही है वैसे-वैसे आंदोलन तीव्र गति से बढ़ता जा रहा है लेकिन प्रशासन शासन सुनने के लिए तैयार नहीं।