Let’s travel together.

पुलिस की ढिलाई से सड़कों पर खड़े हो रहे वाहन

0 44

 देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन

इन दिनों नगर की सड़कों पर आये दिन बेतरतीब खडे वाहन लोगों की परेशानी का सबब बन रहे हैं जिससे लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।
जानकारी के अनुसार यह स्थल वैसे तो एक विश्व विख्यात पर्यटक स्थल के रूप में विख्यात है परन्तु इस स्थल पर सुविधाएं कम असुविधा अधिक बलवती हो चुकी है इस स्थल पर पुलिस के ढीले-ढाले रवैए के चलते वाहन चालक बेफिक्र होकर जहां समझ आया अपने वाहन खड़े कर चलते बनते हैं सड़कों पर बीचोंबीच वाहनों के खड़े करने का रिवाज चल पड़ा है जिससे सड़कों पर चलने वाले वाहनों की क़तार लग जाती है ऐसा नहीं है कि नगर के एक ही स्थान पर यह सिलसिला चलता रहा है बल्कि नगर के लगभग सभी सड़कों पर अवैध रूप से सड़कों के बीचोंबीच खड़े करने का सिलसिला जारी है जिससे आवागमन तो बाधित होता ही है बल्कि लोगों को भी खासी परेशानी उठानी पड़ती है पुलिस मात्र राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौड़ने वाले वाहनों की जांच पड़ताल तक सिमट कर रह गई है नगर की सड़कों पर खड़े होने वाले वाहनों पर पुलिस की नजर नहीं पहुंच पाती है इतना ही नहीं तेज रफ्तार वाहनों का सिलसिला भी जारी रहता है जिससे दुर्घटना की आशंकाएं बढ़ती दिखाई देती है हद तो तब हो जाती है जब कभी कभी पुलिस के वाहनों को भी गश्त के दौरान सड़कों पर खड़े वाहनों के हटने का इंतजार करना पड़ता है परन्तु ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करने से पुलिस भी कतराते दिखाई देती है आवागमन के नियमों की नगर में वाहन चालकों के द्वारा खुलेआम धज्जियां उड़ाते दिखाई दे जाते हैं जिससे नगर में आने वाले पर्यटकों को भी खासी परेशानी उठानी पड़ रही है । नगर में स्थापित बैंकों में कहीं कोई पार्किंग व्यवस्था न होने से बैंकों के कामकाज के लिए आने वाले लोग सड़कों पर वाहन खड़े कर गायब हो जाते हैं जिससे सड़कों पर जाम लगने से अव्यवस्था उत्पन्न हो जाती है इस अव्यवस्था से पुलिस प्रशासन बेखबर बना हुआ है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

इंदिरा जयन्ति सृजन बर्ष समारोह एवं कृषक जागरूकता पर केन्द्रित आयोजन     |     साँची की रामलीला::अहिल्या उद्धार तथा जनकपुर भ्रमण की लीला     |     केन बेतवा लिंक परियोजना के प्रचार प्रसार के लिए विद्यालयों में कराई जा रही विभिन्न प्रतियोगिताएं     |     नागरिकों की शिकायतों के निराकरण तथा योजनाओं का लाभ देने ‘‘प्रशासन पहुंचा गांव की ओर‘‘     |     विंध्य ही नहीं,देश के लिए ये सेमिनार रहेगा लाभकारी-डॉ अविनाश तिवारी     |     रायसेन की रामलीला :: सीता स्वयंवर प्रसंग की आकर्षक प्रस्तुति देखने जुटी दर्शकों की भीड़     |     सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओं का विस्तार करने के लिये सरकार प्रतिबद्ध: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विकास कार्यों के लिये लिया गया ऋण, प्रदेश की जनता के विकास के लिये किया गया निवेश है: : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |     तीसरी क्लास से लेकर आठवीं क्लास तक की हो रही है परीक्षाएं     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर हुए गहरे गहरे गड्ढे, 12 महीना में 100 दुर्घटनाएं 130 घायल 30 की मौत     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811