अनुराग शर्मा सीहोर
विगत दिनों पूर्व विधायक और कांग्रेसी नेता रमेश सक्सेना ने एक बयान जारी कर सत्ताधारी भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया था कि भाजपा के लोग लोगो पर अत्याचार कर रहे है लोगो को बेरोजगार कर रहे है उन्हें जेल भेज रहे है व अन्य तरह से प्रताड़ित कर रहे है
आज रमेश सक्सेना के इस बयान पर भाजपा नेता व पूर्व नपा अध्यक्ष जसपाल अरोरा जमकर भड़के गए व रमेश सकसेना को खुली चुनोती देते हुवे कहा आज जब विधानसभा चुनाव को 4 महीने शेष रह गए तब आपको ये सब याद आ रहा है पिछले 4 साल से कहा थे आप तब क्यो नही ये सब बात उठाई किसके डर से चुपचाप बैठे थे और अभी भी नाम तक नही बात रो हो कि कौन भाजपा नेता जनता पर आत्याचार कर रहा है जसपाल अरोरा ने रमेश सकसेना को चुनोती देते हुवे कहा कि आप नाम बताए कोन भाजपा का नेता जनता पर आत्याचार कर रहा है में खुद उसके खिलाफ धरने दूँगा ओर अगर आप ये सब सस्ती लोकप्रियता के लिए कर रहे है तो इससे कुछ हासिल नही होगा।
बाइट जसपाल अरोरा वरिष्ठ भाजपा नेता सीहोर