रायसेन से विनीत माहेश्वरी की रिपोर्ट
रायसेन जिला मुख्यालय पर नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने से नाराज होकर मोर्चा खोल दिया इससे पहले ही कर्मचारियों ने ज्ञापन देकर वेतन देने की मांग की थी लेकिन सुनवाई नहीं होने पर अब कर्मचारी काम छोड़कर हड़ताल पर चले गए वही विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की । इस दौरान कर्मचारियों का कहना है कि सरकार के आदेश है कि सफाई कर्मियों को महीने की 5 तारीख को वेतन दिया जाए लेकिन हम कर्मचारियों का वेतन रोक कर परेशान किया जा रहा है साथ ही काम पर नहीं जाने पर सेवा समाप्त करने की बात जिम्मेदार कर रहे हैं। कर्मचारियों ने कहां की हमें वेतन नहीं मिलने से घर की रोजी रोटी और बच्चों की स्कूल पढ़ाई पर काफी असर पड़ रहा है हमारी मांग है कि जल्द वेतन दिया जाए।