संस्कार सेना एवं मिशन स्वस्थ भारत के संयुक्त तत्वाधान में श्रवण कुमार राष्ट्रीय गौरव अवार्ड का गाजियाबाद में भव्य आयोजन
यूपी सरकार के अनेक मंत्री पूर्व मंत्री एवं एडीएम पार्षद सहित अनेक गणमान्य हस्तियां हुई सम्मिलित
गाजियाबाद। ए एल टी सेंटर के सी के रेड्डी ऑडिटोरियम में माता पिता के प्रति युवा पीढ़ी को आपका संदेश कार्यक्रम अंतर्गत श्रवण कुमार राष्ट्रीय गौरव अवार्ड का एक आयोजन रखा गया अंतराष्ट्रीय संत सद्गुरु स्वामी दयानिधी जी महाराज के आशीर्वाद से यात्रा का नेतृत्व कर रहे हरभजन जांगड़े एवं अलका धुर्वे का विशेष सम्मान किया गिरजेश कुशवाह एडवोकेट, राष्ट्रीय सचिव संस्कार सेना को श्रवण कुमार राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया एवम उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सराहा गया, एवम बबलू वर्मा जिलाध्यक्ष संस्कार सेना रायसेन को श्रवण कुमार राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया है कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा दीप योगा सहित अन्य प्रकार से योगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगाए कार्यक्रम का आयोजन मिशन स्वस्थ भारत के संस्थापक डॉ पीके वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके सेठ संस्कार सेना दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार गर्ग राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुशील कुमार मित्तल सहित उनकी टीम द्वारा रखा गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता एमएलडी अशोक कुमार गोयल पूर्व मंत्री बलदेव राज शर्मा संस्कार सेना एवं मिशन स्वास्थ्य भारत के सलाहकार ओपी अग्रवाल श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर राजयोगी आचार्य संस्कार सेना के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष यतेंद्र श्रीवास्तव महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर रजनी मालवीय प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती पारस गोस्वामी राष्ट्रीय महासचिव राजेश कुंदरा वेब पोर्टल चैनल वेलफेयर एसोसिएशन राष्ट्रीय महासचिव लियाकत अली दिल्ली प्रदेश महासचिव मोहम्मद आदिल राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट गि्रजेश कुशवाहा रायसेन जिला अध्यक्ष बबलू वर्मा जितेंद्र मालवीय समाज सेविका डॉक्टर रिचा तिरुपाठी डॉ आशुतोष अरोड़ा समाजसेवी तरुण मानव गाजियाबाद दिल्ली राजस्थान मध्य प्रदेश सहित बड़ी संख्या में मिशन स्वास्थ्य भारत एवं संस्कार सेना के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे सभी अतिथियों ने मिशन स्वास्थ्य भारत एवं संस्कार सेना के इस आयोजन की सराहना की संस्कार सेना के संस्थापक हरभजन जांगड़े ने बताया कि माता पिता हमारे लिए सर्वोपरि है आज युवा माता-पिता के सम्मान से दूर होते जा रहे हैं जिन्हें जागरूक करना हमारी सनातन संस्कृति और माता-पिता के सम्मान को बचाना ही संस्कार सेना का मुख्य उद्देश्य है
इसी उद्देश्य को लेकर 51 दिवसीय भारत यात्रा की गई जिसमें युवाओं को माता-पिता के सम्मान का संकल्प भी दिलाया 25000 किलोमीटर की यात्रा के समापन पश्चात गाजियाबाद की पावन धरती पर हमारा सम्मान कर इस मिशन को आगे बढ़ाने में हमारा हौसला बढ़ाया है में सभी गणमान्य अतिथियों का आभारी हूं।
वही मिशन स्वास्थ्य भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमके सेठ ने संस्कार सेना के माध्यम से निकाली गई भारत यात्रा की सराहना करते हुए संस्कार सेना की टीम को बधाई दी तथा मिशन स्वास्थ्य भारत के माध्यम से समूचे मानव समाज को स्वस्थ बनाने की दिशा में संचालित अनेकों कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए कई जानकारियां दी कार्यक्रम का सफल संचालन पूनम जी के द्वारा किया गया।