रायसेन। 13 वीं जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप का प्रतिष्ठित ख़िताब जीतने पर मध्यप्रदेश राज्य हाँकी अकादमी के खिलाड़ियों व रायसेन की उभरती खिलाड़ी कु. सोनिया कुमरे को खेल और युवा कल्याण विभाग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया जी ने राशि 50 हज़ार रुपऐ से प्रोत्साहित किया ।