इंदौर। शहर में पिछले दिनों बजरंग दल पर लाठीचार्ज करने के खिलाफ हुए एक्शन में पलासिया थाना प्रभारी और डीएसपी पर हुई कार्रवाई के बाद पुलिसकर्मियों व अधिकारियों में नाराजगी है। पुलिसकर्मियों की यह नाराजगी अब इंटरनेट मीडिया के जरिये सामने आ रही है।
बजरंग दल पर लाठीचार्ज के बाद जिस तरह से थाना प्रभारी और डीसीपी पर कार्रवाई हुई उसके चलते सोशल मीडिया के माध्यम से कई थानों के थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों ने विरोध जताया है। इन्होंने सोशल मीडिया पर स्टेटस रखकर विरोध जताया है। इस स्टेटस में लिखा- खाकी का भी तो मान है ना। फिलहाल पहली बार मध्यप्रदेश की इंदौर पुलिस ने इंटरनट मीडिया पर विरोध जताया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.