मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे पर रोज कहीं ना कहीं आवारा पशुओं की मौत हो रही है इन पशुओं को रखने वाला व्यक्ति ना ध्यान दे रहा है ना ही सरकार का इन आवारा पशुओं की ओर ध्यान है जिससे इन आवारा पशुओं की रोज कहीं ना कहीं रोड पर मौत हो रही है यह जानवर दिन भर जंगलों में घूमते हैं जैसे ही शाम होती है तो वह रोड पर बैठ जाते हैं जिससे वाहन चालक रात के समय इन आवारा पशुओं को देख नही पाते हैं जिससे आवारा पशुओं के ऊपर वाहन चढ़ जाता है जिससे इनकी मौत हो जाती है मंगलबार को भोपाल विदिश हाईवे 18 पर स्थित देहरी तलाव के पास अज्ञात वाहन ने रात के समय एक आवारा पशु को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई दो दिन हो चुके हैं इसके बावजूद भी मृत पशु वही पड़ा हुआ है किसी ने भी आकर मृत पशु को नहीं हटाया है कुछ दिन बाद मृत पशु सड़ने लगेगा जिससे आसपास रहने वाले व्यक्तियों को परेशानी होगी
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861