चोर विवाह की तारीखों में कार पर विवाह का स्टीकर लगाकर करते थे चोरियां
रायसेन । पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक महिला सहित 8 चोरों को गिरफ्तार कर 9 चोरियां डिटेक्ट की हैं तथा 8 लाख के सोने के आभूषण सहित 2 कार जप्त की हैं।
श्रीमती अदिति भावसार एसडीओपी ने बताया कि आरोपियों में से एक इरफान उर्फ नंगा के खिलाफ 71 मामले दर्ज हैं। सभी आरोपी विदिशा और भोपाल जिले के हैं। चोर विवाह की तारीखों में कार पर विवाह का स्टीकर लगाकर चोरियों को अंजाम देते थे । जिससे इन पर कोई शक नही करता था । आरोपी सूने घरों की रेकी कर चोरी करते थे। आरोपी आपराधिक प्रव्रत्ति के हैं तथा इनके विरुद्ध भोपाल और विदिशा में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आज इन्हें न्यायालय में पेश किया है।