रिपोर्ट धीरज जॉनसन,दमोह
प्रांताध्यक्ष रामकिशोर सिंह भदोरिया न्यू बहुउद्देशीय कार्यकर्ता संघ भोपाल मध्य प्रदेश द्वारा अपनी संघीय शक्तियों का प्रयोग करते हुए दमोह जिले के रिक्त न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता संघ के अध्यक्ष पद पर श्रीमती शकीला शेख एएनएम सांगा/ तेंदूखेड़ा को दमोह जिले के कर्मचारियों द्वारा मिले समर्थन से नियुक्त किया गया है।
श्रीमती शकीला शेख दमोह जिले के कर्मचारियों में लोकप्रिय रही है। आपका मधुर व्यवहार, ईमानदार छवि तथा जुझारू पन कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए प्रांत अध्यक्ष द्वारा आपको दमोह जिले के अध्यक्ष पद का उत्तरदायित्व सौंपा गया है।
इस अवसर पर अरविंद कुमार नेमा, बुद्धन लाल तंतुवाय, नितिन असाटी, विनी लाल हटा,संजीव जैन, बीएम दुबे,वीरेंद्र असाटी दमोह, नीतू,लक्ष्मी,नईम, रुखसाना खान,प्रीति एवं जिले के सहयोगी कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है।