कांग्रेस जिला अध्यक्ष वा सिलवानी बेगमगंज विधानसभा के पूर्व विधायक श्री देवेंद्र पटेल द्वारा आज नारी सम्मान योजना का शुभारंभ किया गया जिसमें पहला आवेदन मुन्नी बाई वार्ड नंबर 6 रायसेन
प्रथम आवेदन फार्म भरा गया
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इसकी छिंदवाड़ा से शुरुआत की,
पीसीसी चीफ कमलनाथ छिंदवाड़ा में नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाकर इसकी शुरुआत कर दी। नारी सम्मान योजना आवेदन पत्र में आवेदक का नाम, आधार क्रमांक, आयु, वर्ग, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, समग्र आईडी और विधानसभा घर का एड्रेस की जानकारी देनी होगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं को ₹1000 प्रति माह दे रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने अब 1500 रुपए देने की घोषणा की है। और नारी सम्मान योजना भी शुरू कर दी मध्यप्रदेश में कांग्रेस 15 सौ रुपए देने का वादा कर रही है।
लाड़ली बहना की तरह कोई आयु बंधन नहीं
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि हमने भाजपा सरकार की चुनावी योजना की तरह योजना नहीं बनाई। नारी सम्मान योजना में किसी प्रकार का आयु सीमा का बंधन नहीं हैं। हम महिलाओं के सशक्तिकरण की बात कर रहे हैं तो आज हर गरीब परिवार पर मंहगाई की मार पड़ रही है।