बिलासपुर। सकरी क्षेत्र के अमेरी में चोरों ने भृत्य के मकान का ताला तोड़कर घरेलू सामान और 20 हजार स्र्पये नकद पार कर दिए। पीड़ित ने इसकी श्ािकायत सकरी थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश्ा कर रही है।
सकरी क्षेत्र के अमेरी डीहपारा में रहने वाले विरेंद्र सिंह भृत्य हैं। उनकी ड्यूटी शासकीय आवासीय प्रयास बालक छात्रावास में है। उनकी पत्नी कोथारी नवापारा में रहकर नौकरी करती है। रविवार की शाम भृत्य अपने मकान में ताला लगाकर ड्यूटी पर चले गए। इसके बाद वे मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे अपने घर आए। इस दौरान उनके मकान का ताला टूटा था। ताला तोड़कर घुसे चोरों ने एलईडी टीवी, होम थिएटर, फ्रीज, गैस सिलिंडर, मिक्सी, आलमारी में रखे 20 हजार स्र्पये पार कर दिए थे। उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत सकरी थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
गांव में करते रहे तलाश
पीड़ित ने बताया कि चोरी के बाद वे गांव में लोगों से पूछताछ कर चोरों का सुराग लगा रहे थे। इस दौरान उन्होंने पड़ोसियों से भी चोरों की संबंध में जानकारी ली। इसमें चोरों का पता नहीं चलने पर उन्होंने मामले की शिकायत सकरी थाने में की है। इस पर पुलिस ने आसपास के संदेहियों की जानकारी जुटा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.