जिला अस्पताल में दूसरे दिन भी की गई मॉक ड्रिल
शिवलाल यादव रायसेन
रायसेन शहर में 3 दिन बाद फिर मंगलवार को एक व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद संख्या 3 पर पहुंच गई। 8 अप्रैल को ही एक महिला और एक पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों ही पेशेंट को होम आइसोलेट कर दिया था। आज फिर शहर के वार्ड क्रमांक 4 में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिससे हड़कंप मच गया है।एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर कल मध्य प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में मॉक ड्रिल की गई थी।
जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण…
दूसरे रोज मंगलवार को भी रायसेन जिला अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा की मौजूदगी में मॉकड्रिल की गई। जिसमें जिला अस्पताल के डॉक्टर सौरभ जैन सहित स्टाफ नर्स द्वारा कोविड-19 आईसीयू ऑक्सीजन के सभी बाल्व को चेक किया गया। सही तरीके से बेड पर ऑक्सीजन पहुंच रही है या नहीं।इसके बाद सिविल सर्जन डॉ शर्मा द्वारा ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने बताया कि आज फिर मॉकड्रिल की इसमें कोविड से संबंधित तैयारी जैसी ऑक्सीजन सप्लाई प्रॉपर है, कि नहीं ऑक्सीजन प्लांट चल रहा है कि नहीं वेक्यूम सेक्शन ठीक हो रहा है।सभी चीजें पर्याप्त मात्रा में चालू है, मेरा सभी गणमान्य नागरिकों से यह आग्रह है कि जो कोविड की गाइडलाइन उसके अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है, मुंह पर मॉस्क लगाना है और संभवत भीड़ भाड़ बाली जगह पर जाने से बचना है। और मास्क का उपयोग करना है।