श्री हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने शोभा यात्रा पर बरसाए फूल, दी जयंती की शुभकामनाएं
सी एल गौर रायसेन
चैती चांद के शुभ अवसर पर बुधवार को रायसेन की सिंधी समाज द्वारा मुखर्जी नगर स्थित गुरुद्वारे से संत झूलेलाल की जयंती पर शोभायात्रा निकाली जो मुखर्जी नगर गेट होते हुए सागर मार्ग सागर भोपाल तिराहा होते महामाया चौक के अलावा बाजार में
शोभायात्रा का जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया शोभायात्रा में सिंधी समाज के महिलाएं पुरुष बच्चे उत्साह के साथ संत झूलेलाल जी के जयकारे लगाते हुए उत्साह के साथ चल रहे थे, शोभा यात्रा सांची मार्ग होकर रामलीला मैदान से वापस सागर रोड होते हुए मुखर्जी नगर स्थित गुरुद्वारे पर समाप्त हुई ।
शोभायात्रा में शहर के सभी सिंधी समाज के नागरिक मौजूद रहे। महामाया चौक के सामने शोभायात्रा का श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष मनीष बंटी माहेश्वरी, शिवराज सिंह कुशवाह, बबलू ठाकुर, सीएल गौर, बृज बिहारी मिश्रा, संजीव शर्मा, सूर्या राठौर, निमित्त चतुर्वेदी, मोनू शर्मा, अरविंद पाठक, राजेंद्र राठौर, सुरेश साहू रवि सेन विनोद प्रजापति, दुष्यंत रिछारिया, सनी खत्री कम्मू सेन, बबलू यादव आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने फूल बरसा कर शोभा यात्रा का जोरदार स्वागत किया।