चर्चा के उपरांत उपाध्यक्ष द्वारा उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया
देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल
“अ.भा.ग्राहक पंचायत कोलार-इकाई-भोपाल” की आगामी कार्य विस्तार योजना तथा संघटनात्मक उद्देश्य को लेकर बैठक महत्वपूर्ण आयोजित बैठक में भोपाल महानगर के पदाधिकारियों ने विभिन्न ग्राहक विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
भोपाल महानगर सचिव राकेश घुंघराले एवं श्री प्रफुल्ल दंगे ने इकाई विस्तार और स्थानीय समस्या का चयन अथवा कार्य किस प्रकार से करे विस्तार से समझाया ।
बैठक में सामूहिक तय किया गया कि चिकित्सा क्षेत्र में व्यवस्था सुधार करने की आवश्यकता को देखते हुए संघटन ने ग्राहक जागरण की व्यापक योजना बनाई।
भोपाल महानगर उपाध्यक्ष सचिन शर्मा द्वारा उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर कमलेश कुमार पटेल, राजकुमार चावरिया, सुषमा पटेल, किरण शर्मा, सोनू चौरे, राहुल साहू, कमलेश मिश्रा, प्रतिमा हरित, सोनू चौबे,अनिल पांडेय, सुनीता वानखेडे इत्यादि सदस्यों ने उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाया।