Let’s travel together.

AAIM EXPO 2023 मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा विधायक ने किया शुभारंभ

0 76

 

रामभरोस विश्वकर्मा,मंडीदीप रायसेन

एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडस्ट्रीज, मंडीदीप द्वारा आयोजित AAIM EXPO 23 का उद्घाटन आज एसोसिएशन के परिसर में हुआ। इस एक्सपो का शुभारंभ आज MSME मंत्री श्री ओम प्रकाश सकलेचा और विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा जी के करकमलों से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मुख्य स्पॉन्सर सर्वा फोम के कुणाल ज्ञानी और को स्पॉन्सर रवींद्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी के श्री सिद्धार्थ चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे।

एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. राजीव अग्रवाल द्वारा बताया गया कि एक्सपो में 120 से अधिक स्टॉल लगे हैं, जिनमे ट्रैक्टर पार्ट्स, पैकेजिंग, फर्नीचर, इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेट उत्पाद, ए सी, कॉपर प्रोडक्ट्स, सुरक्षा उपकरण, फोम, मोटर्स, गुणवत्ता उपकरण, इंजीनियरिंग गुड्स, सोया खाद्य, डिटर्जेंट, कॉरपोरेट गिफ्ट इत्यादि निर्माताओं तथा सेवा प्रदाताओं द्वारा भाग लिया जा रहा है। अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि १८००० करोड़ से अधिक निर्यात करने वाले इस औद्योगिक क्षेत्र को विश्व पटल पर स्थापित करने का यह प्रयास है। यह एक्सपो निर्माताओं और प्रताओं के बीच सेतु का काम करेगा।

श्री सुरेन्द्र पटवा जी ने मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे प्रयासों का जिक्र किया और बताया कि गोकुलाकुंडी में एक नया औद्योगिक क्षेत्र बनाया जा रहा है जिसमे 65 नए उद्योग स्थापित होंगे। उन्होंने उद्योगों को हर संभव सहायता प्रदान करने का विश्वास दिलाया।

एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडस्ट्रीज मंडीदीप द्वारा आयोजित आज तीन दिवसीय द्वितीय इंडस्ट्रियल एक्सपो 23 का शुभारंभ माननीय मंत्री जी एमएसएमई श्री ओमप्रकाश जी सकलेचा एवं पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री सुरेंद्र पटवा जी के द्वारा किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राजीव अग्रवाल ने बताया कि हमारे इस एक्सपो में 125 स्टॉल विभिन्न उद्योगों के द्वारा लगाए गए हैं जिनमें मंडीदीप के और कुछ बाहर के उद्योग भी हैं इस अवसर पर सर्वा फॉर्म के कुणाल ज्ञानी और आरएनटी यूनिवर्सिटी के श्री सिद्धार्थ चतुर्वेदी विशेष तौर से उपस्थित थे साथ ही दावत फूड के राजेंद्र वधावन इन सभी का इस एक्सपो में विशेष सहयोग रहा है ।

मुख्य अतिथि श्री ओम प्रकाश जी सकलेचा का स्वागत संस्था के अध्यक्ष डॉ राजीव अग्रवाल एवं स्मृति चिन्ह कोषाध्यक्ष श्री एनके सोनी द्वारा दिया गया ।श्री सुरेंद्र पटवा जी का स्वागत संस्था के उपाध्यक्ष श्री आदित्य मोदी एवं सह सचिव श्री दीपक गुप्ता जी ने किया| माननीय मंत्री जी ने बताया कि हम क्लस्टर स्कीम पर काम कर रहे हैं फर्नीचर का कलस्टर एंड टॉयज के क्लस्टर प्रगति पर हैं और इसमें सरकार द्वारा दो सौ पर्सेंट तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही हैं| मंत्री जी ने बताया कि मेरा उद्देश्य उद्योगों को चालू करना नहीं बल्कि उन्हें 5 वर्ष तक अच्छी तरह से चलाने योग्य वातावरण प्रदान करना है। जिससे वह आत्मनिर्भर बन सकें| उन्होंने क्लस्टर बनाने पर सरकार द्वारा 200 प्रतिशत तक सब्सिडी देने का भी जिक्र किया और औद्योगिक भूमि को कम कीमत पर उपलब्ध कराना का विश्वास दिलाया।उद्घाटन के बाद अतिथियों द्वारा सभी प्रदर्शित स्टॉल्स का अवलोकन किया गया।

संस्था के महासचिव श्री सीबी मालपानी जी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया| इस उद्घाटन प्रोग्राम में फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ आर एस गोस्वामी लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री विपिन जैन चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री पाली जी, गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से मदन लाल गुर्जर एवं विजय गौर ।नीरज जैन एसोसिएशन के PRO आशीष बापना, नितिन अग्रवाल भी कार्यक्रम में विशेष तौर से उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 23दिसंबर से 29दिसंबर तक     |     ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार     |     बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |     प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     झोपड़ी में लगी एकाएक आग, तीन की मौत     |     फ़ार्महाऊस पर जंगली जानवर का शिकार कर खा रहे थे आरोपी,6 शिकारी दो बन्दुक और करतूस के साथ गिरफ्तार     |     बड़े अंतराल के बाद तोमर ने पूरी अवधि चलाया सत्र-अरुण पटेल     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811