पत्नी के चरित्र पर शक करता था पुलिस की स्पेशल ब्रांच में पदस्थ सब इंस्पेक्टर
तारकेश्वर शर्मा
भोपाल। राजधानी के मिसरोद इलाके में एसबी के सब इंस्पेक्टर सुरेश तायडे ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। एसआई ने आत्महत्या से पहले अपनी पत्नी और बेटी की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद ट्रेन के आगे कूद गया। कोलार क्षेत्र की राजवेद कॉलोनी स्थित घर में पत्नी और बेटी का शव मिला है। मृतक सुरेश तायडे 2017 बेच के सब इंस्पेक्टर थे।
मिसरोद रेलवे ट्रैक पर मिला एसआई का शवजानकारी के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर सुरेश तायडे परिवार के साथ कोलार की राजवेद कॉलोनी में रहते थे। सब इंस्पेक्टर सुरेश तायडे स्पेशल ब्रांच की टेक्निकल शाखा पुलिस मुख्यालय में पदस्थ थे। शनिवार को सुरेश का शव मिसरोद रेलवे ट्रैक पर मिला। प्रारंभिक जांच में ट्रेन की चपेट में आने से सुरेश की मौत हुई है।राजधानी भोपाल के मिसरोद इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब समझ स्पेक्टर सुरेश तायड़े का शव पुलिस को रेल पटरी पर मिला। पुलिस शव को बरामद कर हम इसी अस्पताल लेकर पहुंची। जहां पर कई घंटों तक शव को मोर्चरी में रखने के बाद जब कोई शव को लेने नहीं पहुंचा तो पुलिस खुद उनके कोलार स्थित निवास पर पहुंची। जहां पर पुलिस ने घर के अंदर जैसे ही प्रवेश किया। वहां पत्नी और बच्चे की लाश को देखकर पुलिस चौंक गई। बताया जा रहा है कि दंपति ने 2017 में लव मैरिज की थी बेटा 17 मार्च को 2 साल का हो जाता। एस आई के साले ने बताया कि सुरेश पांडे का परिवार खुशहाल था। किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी किसी चौथे व्यक्ति का हाथ हो सकता हैकोलार पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सब इंस्पेक्टर सुरेश तायडे मूल रूप से आगर मालवा के रहने वाले थे 5 साल पहले भोपाल में किराए के घर में रहे थे। सुरेश का शव आज सुबह 10 बजे हबीबगंज रेलवे स्टेशन के आगे मिसरोद इलाके में रेलवे ट्रैक पर मिला। मिसरोद पुलिस ने परिजन के बारे में पता किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली ऐसे में पुलिस सुरेश के घर स्वागत बंगले के पास राजवैध कॉलोनी, कोलार पहुंची। मकान पर बाहर से ताला लगा हुआ था, लेकिन घर के अंदर टीवी ऑन था। पुलिस ने आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। ऐसे में पुलिस दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर के अंदर घुस गई। अंदर सुरेश की पत्नी कृष्णा, जिसकी उम्र 28 साल और 2 साल का बेटा इवान खून से लथपथ पड़े हुए थे। पास में ही मीट काटने वाला चाकू पड़ा हुआ था पुलिस का मानना है कि इसी चाकू से दोनों की गला रेत कर हत्या की गई। कृष्णा राजगढ़ की रहने वाली थी। सुरेश यूपीएससी की तैयारी भी कर रहे थे।कोलार पुलिस का मानना है कि इस तरह से बेरहमी से हत्या एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में ही होती है, इसलिए पुलिस चरित्र शंका के एंगल पर भी जांच कर रही है। रात में यह साईं ने पत्नी की हत्या की होगी इसके बाद उसने रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के आगे आकर सुसाइड कर ली होगी। एसीपी को लाल सुरेश दामले का कहना है कि शुरुआती जांच में हत्या और खुदकुशी मालूम हो रही है महिला और बच्चे की गले को धारदार हथियार से काटा गया है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।