तारकेश्वर शर्मा बम्होरी रायसेन
उत्तर प्रदेश के मेरठ से व्यापार करने आए 6 लोगों में से एक भूरा खान पिता कमरुद्दीन खान उम्र 36 वर्ष की निवासी मेरठ की अटैक से मौत हो गई ।
जानकारी के मुताबिक मेरठ से आए सभी अंगूठी मुंदरी बेचने का कार्य करते हैं तभी भूरा खान पिता कमरुद्दीन खान 36 वर्षीय व्यक्ति समय 11:45 के लगभग बम्होरी कस्बा के लोधी मोहल्ले में अंगूठी मुंदरी बेचने के लिए मोहल्ले में घूम रहे थे तभी अटैक आ जाने से मोहल्ले में ही मौत हो गई मौत की जानकारी मोहल्ले के लोगों ने थाना बम्होरी पुलिस को दी। व्यक्ति की मौत की जानकारी लगते ही तत्काल पुलिस मोहल्ले में पहुंची और व्यक्ति को स्वास्थ्य केंद्र बम्होरी ले जाया गया जहां से पुलिस ने भूरा खान के साथ आए सभी लोगों को सूचित किया कि आपके साथ आए हुए भूरा खान की अटैक से मौत हो गई। सभी काम धंधा छोड़कर स्वास्थ्य केंद्र बम्होरी पहुंचे।
बम्होरी पुलिस द्वारा मामले को विवेचना में लिया।