-राजकीय सम्मान के साथ गार्ड आफ आनर देते हुये भावभीनी श्रध्दांजली
बरेली रायसेन से यशवन्त सराठे की रिपोर्ट-
सोमवार की रात लगभग 11वजे तेज रफ्तार से आती हुई कार ने दो पुलिस कर्मियो को रौद डाला,जिसमे एक की मौके पर ही मौत हो गयी ,दूसरे को घायलावस्था मे भर्ती कराया।
टाकीज चौराहे पर पुलिस चौकी के पास गस्त दे रहे जवान राजेन्द्र सिह यादव ओर हरिसिंह भदौरिया ठंड के कारण आग ताप रहे थे इस दौरान नशे की हालत मे ड्राईविग करते युवक तेज गति से कार चलाते आये ओर दोनो पुलिस कर्मियो के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी राजेन्द्र यादव का पेर कट कर धड से ही अलग हो गया खून अधिक बह जाने से मौके पर ही मौत हो गयी,हरिसिह के पेर की हड्डी टूट गयी ।
ड्यूटी पर तैनात शहीद राजेन्द्र यादव के शव को राजकीय सम्मान के साथ गार्ड आफ आनर देते हुये भावभीनी श्रध्दांजली देने के वाद परिजनो को शव सौप दिया गया।शहीद राजेन्द्र भिण्ड का रहने वाला था।
श्रध्दा़जली हेतु पूर्व विधायक रामकिशन पटेल,एस डी एम मुकेश सिंह,एस डी ओ पी राजीव जांगले एवं समस्त पुलिस विभाग के आला अधिकारी ,गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारो ने दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रध्दाजली अर्पित की।