रायसेन।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिला संयोजक शुभम उपाध्याय के नेतृत्व में शासकीय महाविद्यालय रायसेन की प्रभारी प्राचार्य को लॉ,विगण आदि की क्लासेज शुरू लड़ने की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक शुभम ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय रायसेन जिले का लीडिंग कॉलेज है, जिसके भवन का कार्य पूर्ण हो चुका है।हमारी मांग है की है किएल.एल.बी. लॉ की कक्षा प्रारंभ की जाए। बी.एससी माइको बायोलॉजी आदि की कक्षाए प्रारंभ की जाए। एम. एससी की कक्षाएं प्रारंभ की जाए। बी. ए. संस्कृत एवं एम.ए संस्कृत के विषय की कक्षाएं प्रारंभ की जाए।
बी.ए. में होम साइंस, भूगोल, इतिहास विषय की कक्षाएं प्रारंभ की जाए।एम. ए में अंग्रेजी, होम साइंस, इतिहास, भूगोल विषय की कक्षाएं प्रारंभ की जाए।
श्री उपाध्याय ने चेतावनी दी है कि उक्त विषय की कक्षाओं को जल्द से जल्द प्रारंभ की जाए, जिससे विद्यार्थियों को इनका लाभ मिल सके। अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आंदोलन करने पर मजबूर होगी।
ज्ञापन देने में जिला सयोजक शुभम उपाध्याय, सलोनी भदोरिया , सचिन परोचे , राजेश ठाकुर , अजय कीर, दीपक तिवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।