यशवन्त सराठे बरेली रायसेन
–बृहद संत समागम के लिए रामलीला मैदान में बैठक आयोजित की गई अखिल भारतीय मां नर्मदा भक्त मंडल नर्मदा भक्ति पंथ परिवार द्वारा बैठक का आयो,जन किया गया जिसमें मार्च माह में पूरे जिले के संतों का समागम एवं संतों की जीवनी पर प्रकाशित होने वाली स्मारिका *मां नर्मदा के रत्न* का विमोचन किया जाएगा ।
इससे पूर्व संतों और जनता जनार्दन को आमंत्रित करने के लिए भारकच्छ से लेकर हीरापुर घाट तक पदयात्रा निकाली जाएगी जिसमें जन जागरण के साथ समाजसेवियों बुद्धिजीवियों छात्रों कृषकों को भी नर्मदा शुद्धिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में संकल्पित करके कार्य योजना बनाना है ।
बैठक में मुख्य रूप से बरेली के सभी पत्रकार गण पवन दुबे रामकुमार उपाध्याय संजय शर्मा , लाखन सिंह राजपूत ,बेनी शंकर दुबे, पप्पू मेहरा, लोकेंद्र राजपूत, यशवंत सराठे, शारदा प्रसाद सराठे हेरम्व ठाकुर ,वसंत पटेल, विशाल सिंह ठाकुर ,ओम प्रकाश चतुर्वेदी, आदि उपस्थित रहे ।