अमलनेर (जलगांव)। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपनी स्थापना की 112 वी वर्षगांठ मना रहा है इस अवसर पर बैंक ने एक जमा योजना प्रारंभ की है जो की 444दिन की अवधि के लिए फिक्स जमा योजना है इस योजना में 7.35 प्रतिशत ब्याज दर लागू है वहीं वरिष्ठ नागरिकों हेतु 7.85 ब्याज दर लागू है।
उक्त जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक रमन कवड़े एवम अधिकारी सुनील सोन्हिया ने बताया कि ये ब्याज दर अभी सभी बैंकों में लागू ब्याज दरों से ज्यादा है उक्त योजना सीमित अवधि के लिए है साथ ही बैंक के आवास ऋण तथा वाहन ऋण पर भी ब्याज दरें अन्य बैंकों की तुलना में कम है अपनी योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु अंचल प्रमुख एवम क्षेत्र प्रमुख द्वारा दिए गए ।
निर्देशों के मद्देनजर स्थानीय सेन्ट्रल बैंक अधिकारियों द्वारा अमलनेर स्थित स्कूल, कॉलेज , प्रतिष्ठित डॉक्टर, व्यापारी आदि से व्यक्तिगत सम्पर्क किया जा रहा है अमलनेर की जनता बैंक के इस प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा कर रही है