Let’s travel together.

हाट बाजार से सब्ज़ी लेना पड़ा भारी, युवक का 5 हज़ार का मोबाइल चोरी

0 101

-पीड़ित युवक ने सलामतपुर थाने में की शिकायत
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट

एक युवक को हाट बाजार से सब्जी लेने जाना तब भारी पड़ गया जब उसकी जेब से किसी चोर ने पांच हज़ार रुपए कीमत का मोबाइल पार कर दिया। गुरुवार को सलामतपुर थाने में मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाने आए युवक नीलेश शर्मा पिता मुन्नालाल शर्मा निवासी बेरखेड़ी चौराहा ने बताया कि वह बुधवार को सलामतपुर थाने के बेरखेड़ी चौराहा हाट बाजार में सब्जी लेने गया था। उसकी ऊपर की जेब में पांच हज़ार रुपए कीमत का कूल पेड कंपनी का स्मार्ट फ़ोन रखा था। सब्ज़ी लेने के दौरान किसी अज्ञात चोर ने मेरा मोबाइल जेब से निकालकर चोरी कर लिया।

वहीं सलामतपुर पुलिस ने बताया कि बेरखेड़ी चौराहा हाट बाजार से सब्जी लेते समय नीलेश शर्मा की जेब से किसी अज्ञात चोर ने मोबाइल चोरी कर लिया है। इसकी शिकायत मिली है। मामले की जांच कर शीघ्र ही चोर को गिरफ्तार किया जाएगा। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी नो सितंबर को बेरखेड़ी चौराहा पर हाट बाजार में सब्जी लेते समय असलम पिता सलाम खान निवासी बेरखेड़ी चौराहा का दस हज़ार रुपए कीमत का ओप्पो मोबाईल भी चोरी हो चुका है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि चोर ने चोरी की वारदात करने के लिए फिर से बेरखेड़ी चौराहा हाट बाजार में सब्जी खरीद रहे युवक को अपना शिकार बनाकर पांच हज़ार रुपए कीमत का मोबाइल पार कर दिया। चोर हाट बाजार में चोरी की घटना को आसानी के साथ अंजाम दे देते हैं। क्योंकि हाट बाजार में अधिक भीड़ भाड़ रहती है जिसके चलते आसानी से भोले भाले लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं। पुलिस को भी साप्ताहिक हाट बाजारों में जवानों को तैनात करना पड़ेगा तब कहीं जाकर इन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

विंध्य ही नहीं,देश के लिए ये सेमिनार रहेगा लाभकारी-डॉ अविनाश तिवारी     |     रायसेन की रामलीला :: सीता स्वयंवर प्रसंग की आकर्षक प्रस्तुति देखने जुटी दर्शकों की भीड़     |     सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओं का विस्तार करने के लिये सरकार प्रतिबद्ध: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विकास कार्यों के लिये लिया गया ऋण, प्रदेश की जनता के विकास के लिये किया गया निवेश है: : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |     तीसरी क्लास से लेकर आठवीं क्लास तक की हो रही है परीक्षाएं     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर हुए गहरे गहरे गड्ढे, 12 महीना में 100 दुर्घटनाएं 130 घायल 30 की मौत     |     कांग्रेस के पदाधिकारीयो की सूची पर भाजपा ने कसा तंज लगाया गंभीर आरोप     |     जीएसटी की टीम ने फिर पकड़े अवैध रूप से लोहा ले जा रहे दो ट्रक     |     मिलाप स्व.एसके मिश्रा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में मांढर की टीम बनी विजेता     |     नागरिकों की शिकायतों के निराकरण तथा योजनाओं का लाभ देने ‘‘प्रशासन पहुंचा गांव की ओर‘‘     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811