-पीड़ित युवक ने सलामतपुर थाने में की शिकायत
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
एक युवक को हाट बाजार से सब्जी लेने जाना तब भारी पड़ गया जब उसकी जेब से किसी चोर ने पांच हज़ार रुपए कीमत का मोबाइल पार कर दिया। गुरुवार को सलामतपुर थाने में मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाने आए युवक नीलेश शर्मा पिता मुन्नालाल शर्मा निवासी बेरखेड़ी चौराहा ने बताया कि वह बुधवार को सलामतपुर थाने के बेरखेड़ी चौराहा हाट बाजार में सब्जी लेने गया था। उसकी ऊपर की जेब में पांच हज़ार रुपए कीमत का कूल पेड कंपनी का स्मार्ट फ़ोन रखा था। सब्ज़ी लेने के दौरान किसी अज्ञात चोर ने मेरा मोबाइल जेब से निकालकर चोरी कर लिया।
वहीं सलामतपुर पुलिस ने बताया कि बेरखेड़ी चौराहा हाट बाजार से सब्जी लेते समय नीलेश शर्मा की जेब से किसी अज्ञात चोर ने मोबाइल चोरी कर लिया है। इसकी शिकायत मिली है। मामले की जांच कर शीघ्र ही चोर को गिरफ्तार किया जाएगा। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी नो सितंबर को बेरखेड़ी चौराहा पर हाट बाजार में सब्जी लेते समय असलम पिता सलाम खान निवासी बेरखेड़ी चौराहा का दस हज़ार रुपए कीमत का ओप्पो मोबाईल भी चोरी हो चुका है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि चोर ने चोरी की वारदात करने के लिए फिर से बेरखेड़ी चौराहा हाट बाजार में सब्जी खरीद रहे युवक को अपना शिकार बनाकर पांच हज़ार रुपए कीमत का मोबाइल पार कर दिया। चोर हाट बाजार में चोरी की घटना को आसानी के साथ अंजाम दे देते हैं। क्योंकि हाट बाजार में अधिक भीड़ भाड़ रहती है जिसके चलते आसानी से भोले भाले लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं। पुलिस को भी साप्ताहिक हाट बाजारों में जवानों को तैनात करना पड़ेगा तब कहीं जाकर इन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है।