लखनऊ | शीतकालीन अवकाश के बाद आज सोमवार को बच्चे अपने स्कूल पहुंचे। हालांकि, मौसम को देखते हुए थोड़ी राहत दी गई और कई स्कूलों में लेट आने वाले बच्चों को भी एट्री दी गई। बच्चे अपने दोस्तों से मिलकर काफी खुश नजर आए।हालांकि, कई स्कूलों में बिना मास्क के आने वाले बच्चों को इंट्री नहीं दी गई। लखनऊ पब्लिक स्कूल में बच्चों को छोड़ने आए अभिभावक इस पर नाराज हो गए और स्कूल के कर्मचारियों से उनकी बहस भी हुई।इस पर अभिभावकों ने सामने मौजूद दुकान से मास्क खरीदा। दुकानदारों ने मौके का फायदा उठाते हुए दोगुने रेट पर मास्क दिए।प्रदेश में शीतलहर को देखते एक प्रशासन की ओर से अवकाश घोषित किया गया था। सोमवार से बच्चों की स्कूल में वापसी हो गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.