चेन्नई। भाजपा गुटों के बीच पार्टी पद को लेकर विवाद में एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गई। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। दरअसल तमिलनाडु के ऋषिवंधियम शंकरपुरम और कल्लाकुरिची निर्वाचन क्षेत्रों के लिए शक्ति केंद्र पदों की अनुमति देने के लिए शंकरपुरम के एक वेडिंग हॉल में भारतीय जनता पार्टी की बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान कल्लाकुरिची जिला भाजपा प्रमुख ने कथित तौर पर शक्ति केंद्र के सदस्यों के नामों में बदलाव किया था। इसको लेकर अरूर रवि और वेस्ट यूनियन सचिव रामचंद्रन के समर्थकों के बीच बहस हो गई। यहां आरूर रवि और रामचंद्रन के समर्थकों द्वारा एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंके जाने के कारण ये बहस भीषण झड़प में बदल गई। गौरतलब है कि राजनीतिक पार्टियों में मारपीट और कुर्सी फेंकने का एक मामला हाल में दिल्ली में भी आया था। दरअसल दिल्ली में एमसीडी चुनाव के बाद मेयर चुनाव के दौरान सिविक सेंटर में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षद आमने-सामने आ गए। इस दौरान सदन में दोनों पार्टियों के पार्षदों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और मारपीट हुई। कुछ पार्षदों के बीच कुर्सी उठाकर भी मारपीट हुई है। पार्षदों के बीच मारपीट होने के बाद एमसीडी सदन में स्थिति अनियंत्रित हो गई जिसके बाद मार्शल को अंदर बुलाया गया। बता दें कि मेयर के चुनाव में केजरीवाल की पार्टी ने शैली ऑबेरॉय को तो बीजेपी ने रेखा गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.