राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो निवासरत बच्चों की मैपिंग संबंधी कार्यक्रम में शामिल हुए
देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
सियरमऊ में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री प्रियंक कानूनगो द्वारा कठिन परिस्थितियों में निवासरत बच्चों की मैपिंग संबंधी कार्यक्रम में उपस्थित हुए कार्यक्रम प्रारंभ में जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री दीपक संकत द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य बताते हुए कठिन परिस्थितियों में निवासरत तथा देखने को किस देखने की आवश्यकता वाले बच्चों हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का विवरण दिया श्री संकत द्वारा बताया गया कि प्रदेश में देखने को और संरक्षण के जरूरतमंद बच्चों हेतु एवं कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों हेतु योजनाएं संचालित की जा रही है ऐसे बच्चों की जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी एवं जिला कार्यालय महिला बाल विकास बाल कल्याण समिति चाइल्ड लाइन 1098 आदि पर दी जा सकती है माननीय आयोग के निर्देशानुसार जिले में कोविड-19 के कारण बाल तस्करी की संभावना के दृष्टिगत बच्चों एवं उनके परिवारों की एक्सरसाइज की जा रही है कठिन
परिस्थितियों में जीवन यापन करने वाले बच्चों की जानकारी संकलित कर बच्चों और उनके परिवारों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किए जाने का प्रयास किया जाएगा कार्यक्रम में माननीय अध्यक्ष राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा मैपिंग एक्सरसाइज की आवश्यकता को बताते हुए उपस्थित प्रतिभागियों को सर्वे करने की बारीकियों के विषय में जानकारी दी गई माननीय अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि रायसेन जिले से प्रारंभ किए जा रहे इस मैपिंग को सफल होने पर अन्य जिलों में भी क्रियान्वित किया जाएगा मैप इन के माध्यम से ऐसे परिवारों एवं उनके बच्चों की जानकारी संकलित की जाएगी जिनको पात्रता होने के बाद भी सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है जिस कारण परिवार के बच्चों का विकास हो सके ।कार्यक्रम के अंत में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।
कार्यक्रम में अध्यक्ष राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग प्रियंक कानूनगो,अनुविभागीय अधिकारी रवीश श्रीवास्तव राजस्व सिलवानी, एसडीओपी सिलवानी राजेश तिवारी, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अतुल कृष्ण दुबे परियोजना अधिकारी सिलवानी गणेश सिंह ठाकुर, तहसीलदार रामजी लाल वर्मा सिलवानी, श्रीमती आविदा वी, सुरक्षा विश्वकर्मा राजा वर्मा संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई संदीप , सुरेंद्र रघुवंशी, शालनी गुप्ता, चतर पटेल उपस्थित रहे