सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
नहरों में पानी नही छोड़े जाने को लेकर नाराज़ किसान कल शुक्रवार को दोपहर 2 बजे सिंचाई विभाग कार्यालय सलामतपुर का घेराव करेंगे।उपरोक्त विषय में जानकारी देते हुए किसान जागृति संगठन प्रमुख इरफान जाफरी ने बताया कि सिंचाई विभाग ने हलाली डेम से निकलने वाली नहरों में पानी छोड़ने से इंकार कर दिया है। नहरो में पानी छोड़ने के लिए किसानों ने सब इंजीनियर व एसडीओ से मौखिक रूप से कई बार निवेदन किया है। लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारी किसानों को आजकल आजकल कहकर टालते रहे। अब सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने साफ तौर पर नहर में पानी छोड़ने से इंकार कर दिया है। इसी बात से नाराज़ होकर किसान कल 28 जनवरी दिन शुक्रवार को दोपहर 2 बजे सिचाई विभाग कार्यालय सलामतपुर घेराव करेगें। किसान जागृति संगठन के नारायण सिंह राजपूत ने गुरुवार को सलामतपुर थाने में घेराव की जानकारी देते हुए एक आवेदन भी दिया है।