रायसेन। मध्यप्रदेश में पुलिस और स्टेट बैंक आफ इंडिया में पुलिस सैलरी पेकेज का एक करार हुआ है। इसी करार के तहत रायसेन जिले में एक पुलिस कर्मचारी की दुर्घटना में हुई मौत के मामले में स्टेट बैंक आफ इंडिया की विदिशा रोड शाखा ने पुलिस सैलरी पेकेज पीएसपी योजना के तहत राशि दी है। जिला पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल के हाथों मृतक प्रधान आरक्षक धनसिंह के परिजनों को यह चेक से तीस लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की । इस अवसर पर शाखा प्रबंधक नीता रैकवार भी उपस्थित थीं।
इसके अतिरिक्त वर्ष दो हजार सत्रह से सड़क दुर्घटना में मृत हुए नो पुलिसकर्मियों के परिजनों को भी एसबीआई बैंक के माध्यम से पी एस पी योजना के तहत तीस लाख रूपये की सहायता राशि का लाभ दिलाये जाने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।