भोपाल। बाल भारती निशातपुरा में विद्यालय के सम्मानित पद हेतु पदरोहण समारोह संपन्न हुआ ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बालभारती की द्वितीय शाखा के प्राचार्य श्री नील किशोर सिन्हा थे। उनके कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात् कार्यक्रम प्रारंभ हुआ ।
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विद्यालय के मुख्य पद हेड बॉय हेतु ज्ञान बड़े और दीपा मिश्रा को विद्यालय का ध्वज प्रदान करते हुए उनके उत्तरदायित्व को निष्ठापूर्वक संपन्न करने हेतु शपथ दिलाई गई ।विद्यालय के सम्मानित विशिष्ट पद हेतु रुनझुन बाथम और वेदांत गुप्ता को विद्यार्थी कौंसिल का सदस्य नियुक्त किया गया। इसके पश्चात क्रमशः दयानंद गुरुनानक कबीर एवं विवेकानंद के सदस्यों को उनके सदन संचालक द्वारा ध्वज प्रदान किया गया और शपथ दिलवाई गई ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नील किशोर सिन्हा ने विद्यालय की संस्कृति को बनाए रखने और उसे उच्चतम शिखर तक ले जाने हेतु सभी मनोनीत सदस्यों को आशीर्वचन कहे । कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के प्रत्येक कार्यक्रम में मुझे हर बार नए चेहरे देखने को मिलते है ये विद्यालय की कर्मनिष्ठा को दर्शाता है।
विद्यालय की निरंतर प्रगति एवं विकास हेतु विद्यालय के प्राचार्य श्री कुलदीप सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को पूर्ण निष्ठा एवं तत्परता से अपने पद को गौरवान्वित करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और विद्यालय के अनुशासन को बनाए रखने हेतु उनका उत्साहवर्धन किया।