रिपोर्ट देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सिलवानी जिला रायसेन द्वारा शासकीय हाई स्कूल चिचोली में (हरियाली अमावस्या एवं विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में) विद्यार्थी परिषद द्वारा देशभर में चल रहे अभाविप का पौधारोपण महाभियान के तहत पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखने के लिए गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ग्राम चिचोली मैं पहुंच कर शासकीय हाई स्कूल चिचोली परिसर के अंदर नींबू, आंवला, नीम, जामुन आदि के पौधे रोपे गए और कार्यकर्ताओं के द्वारा कई जाति के पौधों का रोपण किया गया। संयम सराठे ने कहा कि भारतीय संस्कृति में प्रकृति का संरक्षण व उसे हरा-भरा बनाए रखना परम आवश्यक है वृक्ष नदी पर्वत अग्नि वायु हुए रूपों में सभी के लिए वंदनीय हैं इन्हें संरक्षित व सुरक्षित किए जाना प्रत्येक मानव का कर्त्तव्य है पेड़ पौधों के बिना इस वसुंधरा पर जीवन की कल्पना संभव नहीं है। इस अवसर पर शा. हाइस्कूल प्रभारी प्राचार्य आर. के भार्गव , एम. एस. धाकड़, कमलेश अहिरवार, पी. एन. गौर, स्मृति नेमा, शिवनारायण तिवारी एवं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में जिला समिति सदस्य संयम सराठे, नगर अध्यक्ष अनिल साहू, नगरमंत्री जय यादव, नगर उपाध्यक्ष अंत्योदय पाण्डेय और समस्त छात्र छात्रा शा. हाई स्कूल चिचोली उपस्थित रहे।