मप्र में आयोजित होने जा रही राज्य स्तरीय “यूथ महापंचायत” में रायसेन के संत फ्रांसिस कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के 4 बच्चे हुए सेलेक्ट
रायसेन। मध्यप्रदेश में युवाओं के विकास के लिए एवम आदर्श युवाओं को सम्मानित करने के लिए प्रथम बार आयोजित होने जा रही है , जिसके लिए हर जिले से 6 युवाओं का चयन किया गया |
इनके चयन हेतु सरकार द्वारा हर जिले में ग्रुप डिस्कशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें हर जिले से 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया था ।आज जिला स्तरीय प्रतियोगिता गैरतगंज में आयोजित हुई जिसमें पूरे जिले से 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया था और संत फ्रांसिस के बच्चो ने सबसे कम आयु के होते हुए भी विजय हासिल की इसी के साथ साथ 2 बच्चे पार्थ खरे व वैदिक गुप्ता वेटिंग में चयनित हुए है।जिसमे सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल के सत्यम सिंघल, तनुश्री राठी,नंदिनी दुबे, युवराज मिश्रा का चयन हुआ है।
अब इन युवाओं को विधान सभा में आयोजित होने जा रहे दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है। केंद्रीय खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर , प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान , प्रदेश खेल एवम युवा विकास मंत्री श्रीमती यशोधराराजे सिंधिया व अनेकों गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
में इन्हे सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम 23 और 24 को विधान सभा में होगा जिसमे हमें विभिन विषयो पर अपने विचार रखने को एवम गणमान्यों के साथ सामूहिक चर्चा करने का अवसर मिलेगा ।इसके पश्चात सभी विजयताओ को शौर्य स्मारक पर भी ले जाया जाएगा।विजय प्रतिभागियों को जिला स्तर पर पौधे देकर सम्मानित किया गया।इसके लिए सभी चयनित युवाओं को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दो दिवसीय एमपीपीएससी की नरोहा एकेडमी में आवास प्रदान किया जाएगा