नगरीय निकाय निर्वाचन के द्वितीय चरण में जिले के आठ निकायों में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न शाम 05 बजे तक कुल 71.48 प्रतिशत हुआ मतदान
कलेक्टर, एसपी ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
रायसेन।नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के द्वितीय चरण में रायसेन जिले के आठ नगरीय निकायों में पार्षदों के निर्वाचन हेतु मतदान प्रक्रिया सुचारू एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। जिला प्रशासन द्वारा नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई थीं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविन्द दुबे तथा पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार शहवाल द्वारा रायसेन, सांची, गैरतगंज सहित अन्य निकायों में पहुंचकर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा भी साथ रहे।
जिले की नगर पालिका परिषद रायसेन, नगर पालिका परिषद बेगमगंज, नगर पालिका परिषद मंडीदीप, नगर परिषद सांची, नगर परिषद गैरतगंज, नगर परिषद ओबेदुल्लागंज, नगर परिषद सुल्तानपुर तथा नगर परिषद उदयपुरा में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई। नगरीय निकाय चुनाव में मतदान करने के लिए मतदाता बेहद उत्साहित रहे। चाहे युवा मतदाता हों, महिला मतदाता हों, बुजुर्ग मतदाता हो या दिव्यांग मतदाता सभी अपने मतदान करने के लिए उत्सुक थे। अनेक वयोवृद्ध मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं ने अपने परिजनों के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर वोट डाला।
शाम 05 बजे तक कुल 71.48 प्रतिशत हुआ मतदान
नगरीय निकाय निर्वाचन के द्वितीय चरण में जिले के 8 निकायों में शाम 05 बजे तक कुल 71.48 प्रतिशत मतदान हुआ, जिनमें 73.13 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने, 69.65 महिला मतदाताओं ने एवं 29.41 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने मतदान किया। नगर परिषद गैरतगंज में कुल 82.13 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 85.22 प्रतिशत पुरूष मतदाता तथा 78.77 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया। नगर पालिका बेगमगंज में कुल 73.54 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 75.85 प्रतिशत पुरूष मतदाता, 71.05 प्रतिशत महिला मतदाता तथा 100 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने मतदान किया। नगर परिषद उदयपुरा में कुल 80.13 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 83.44 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने तथा 76.54 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया।
इसी प्रकार नगर परिषद सांची में कुल 75.54 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 77.55 प्रतिशत पुरूष मतदाता, 73.46 प्रतिशत महिला मतदाता तथा 50 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने मतदान किया। नगर परिषद औबेदुल्लागंज में कुल 81.67 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 83.62 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने तथा 79.59 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया। नगर पालिका रायसेन में कुल 60.49 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 63.26 प्रतिशत पुरूष मतदाता, 57.56 प्रतिशत महिला मतदाता तथा 60 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने मतदान किया। नगर परिषद सुल्तानपुर में कुल 83.75 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 87.05 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने तथा 80.23 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया। नगर पालिका मण्डीदीप में कुल 68.79 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 68.80 प्रतिशत पुरूष मतदाता तथा 68.78 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया।
कलेक्टर, एसपी ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री शहवाल तथा जिला पंचायत सीईओ श्री शर्मा द्वारा नगरीय निकाय रायसेन, सांची, गैरतगंज सहित अन्य निकायों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मतदानकर्मियों से अब तक हुए मतदान की जानकारी ली। साथ ही मतदाताओं से भी चर्चा करते हुए व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। कलेक्टर श्री दुबे ने मतदान के लिए मतदाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि मतदान करने के बाद वह अपने परिवार और आसपड़ोस के ऐसे मतदाता जिन्होंने अब तक मतदान नहीं किया है, उन्हें भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
वयोवृद्ध मतदाताओं ने निभाई अपनी जिम्मेदारी
नगरीय निकाय निर्वाचन के द्वितीय चरण में जिले के 8 नगरीय निकायों में सम्पन्न हुए मतदान में सभी वर्गो की भागीदारी रही। वयोवृद्ध मतदाताओं ने भी अपने परिजनों के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर वोट डाला। रायसेन नगर के वार्ड क्रमांक-4 में कलेक्ट्रेट कालोनी स्थित शासकीय स्कूल में बनाए गए मतदान केन्द्र पर वयोवृद्ध मतदाता 80 वर्षीय फूलबाई द्वारा अपने बेटे के साथ पहुंचकर मतदान किया गया। इसी केन्द्र पर 83 वर्षीय गुलाम द्वारा भी मतदान किया गया। रायसेन नगर के वार्ड क्रमांक-15 निवासी वयोवृद्ध मतदाता केशर बाई तथा भुराजी द्वारा स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय में बनाए गए मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया गया।
नए मतदाताओं ने पहली बार किया मतदान
नगरीय निकाय निर्वाचन के द्वितीय चरण में जिले के 8 निकायों में हुए मतदान में नए मतदाता भी अपने जीवन का पहला वोट डालने के लिए उत्साहित रहे। रायसेन नगर में शास. उत्कृष्ठ विद्यालय मतदान केंद्र पर पहुंचकर नवीन मतदाता नैंसी अहिरवार, अंजली, कुमुद तथा विजय ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि पहली बार मतदान करने के लिए वह बेहद उत्साहित थे। आज हमने अपना पहला बहुमूल्य वोट दिया है। लोकतंत्र में एक-एक वोट कीमती होता है, इसलिए प्रत्येक मतदाता को मतदान जरूर करना चाहिए। मतदान करना हमारा अधिकार होने के साथ-साथ कर्तव्य भी है।