दमोह से धीरज जॉनसन
स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ में गुरुपूर्णिमा पर्व के प्रथम दिन प्रातः 6 बजे से सायं 6 बजे तक “सभी को सद्बुद्धि सबका उज्ज्वल भविष्य” की प्रार्थना के साथ गायत्री महामंत्र का मौन अखंड जप का आयोजन रखा गया है एवं द्वितीय दिवस गुरुपूर्णिमा पर प्रातः 7:30 से गुरुपूजन, वंदना एवँ गुरुदीक्षा के साथ ही पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ 10:30 तक होगा इसके बाद
दोपहर 11:30 पर स्वास्थ्य विभाग परिसर,रामकुमार स्कूल के सामने पौधरोपण किया जाएगा जिसके बाद शाम 6:30 से शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे विद्वान मनीषी का गुरु तत्व पर उदबोधन
होगा इस अवसर पर गायत्री परिवार ने सभी धार्मिक लोगो से कार्यक्रम में भागीदारी का अनुरोध भी किया है।
न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन