मुकेश जैन “ढाना” सागर
सागर । 48 दिन से चल रहा मंगल विहार 9 जुलाई को 7:45 बजे सुबह प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र अंतरिक्ष पारसनाथ में जाकर ठहर गया यह ठहराव दो-चार दिन के लिए नहीं पूरे वर्षायोग चातुर्मास यानी दीपावली तक तो पक्का है हजारों की संख्या में महाराष्ट्र और कर्नाटक के अलावा देश के कई हिस्सों से लोग अंतरिक्ष पारसनाथ पहुंचे हैं
।पतली-पतली गलियों का यह गांव आज गुलजार हो गया। जैसे ही आचार्य श्री इस गांव की सीमा पर पहुंचे महाराष्ट्र की पारंपरिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा आचार्य भगवन की भव्य अगवानी की गई।
आचार्य संघ इस बार छोटा है लेकिन पूरे देश की निगाहें इस छोटे से शिरपुर गांव में विराजमान अंतरिक्ष पारसनाथ के दरबार पर हैं छोटे बाबा का प्रवेश यहां पर हुआ है। आचार्य संघ कुंडलपुर के बड़े बाबा के दरबार और रहली पटनागंज के बड़े बाबा भगवान महावीर स्वामी के मंगल आशीर्वाद के बाद निश्चित रूप से आने वाले दिनों में यहां मंदिर का बंद ताला भी खुल जाएगा ऐसी उम्मीद हम सब जन मिलकर के करें तो हमारी एकता और अखंडता भी बनी रहेगी।