-सलामतपुर, दीवानगंज क्षेत्र के अस्पतालों में लगी मरीज़ों की भीड़
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
बढ़ती गर्मी का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी दिखने लगा है। अस्पतालों की ओपीडी में डिहाइड्रेशन (शरीर में पानी की कमी) से लेकर उल्टी, सिरदर्द, तेज बुखार, पेट दर्द, डायरिया की परेशानी लेकर मरीज पहुंच रहे हैं। ओपीडी में ऐसे लक्षण वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।पिछले दो वर्षों की तुलना में इस बार संख्या अधिक है। कुछ को इमरजेंसी में भी उपचार के लिए लाया जा रहा है। जून माह में पड़ रही गर्मी के चलते उल्टी-दस्त समेत अन्य बीमारियों के रोगियों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है।
दिन प्रतिदिन बढ़ती गर्मी का असर अब लोगों के स्वास्थ्य पर भी दिख रहा है। जिला अस्पताल में आने वाले रोगियों की संख्या बढ़ गई है। इस समय गर्मी के चलते इन दिनों उल्टी-दस्त के रोगी बढ़े हैं। सलामतपुर स्वास्थ्य केंद्र ही बल्कि दीवानगंज, सांची सहित जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ निजी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। अस्पताल में डिहाइड्रेशन से लेकर उल्टी, सिरदर्द, तेज बुखार, पेट दर्द, डायरिया की परेशानी लेकर मरीज पहुंच रहे हैं। अस्पताल की ओपीडी में ऐसे लक्षण वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसमें से कुछ को इमरजेंसी में भी उपचार के लिए लाया जा रहा है। गर्मी के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर आने वाले मरीजों की संख्या में 10 से 15 फीसदी की वृद्धि हुई है। सलामतपुर स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ रवि राठौर ने बताया कि गर्मी के कारण अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि उच्च तापमान बढ़ जाने पर खाद्य पदार्थ जल्दी दूषित हो जाते हैं। वहीं इस समय प्यास बुझाने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले ज्यादा शीतल पेय पदार्थों के कारण गले में संक्रमण हो जाता है। वहीं तेज धूप में निकलने के कारण लोग बीमार हो रहे हैं।