Let’s travel together.

ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार

0 11

देवेन्द्र तिवारी सांंची रायसेन

नगर से तीन किमी दूर स्थित नोनाखेडी गांव में स्थित शमशान की कायाकल्प पलट गई है ग्राम वासियों ने आभार जताया है ।

जानकारी के अनुसार नगर से दूर तीन किमी दूर स्थित नोनाखेडी गांव जो मडवाई ग्राम पंचायत एवं जप सांंची के अंतर्गत आता है इस गांव के शमशान शैंड की हालत इतनी खस्ता हाल हो चुकी थी कि जब लोग शवों को लेकर अंतिम संस्कार हेतु पहुंचते थे तो अंतिम संस्कार के वक्त इतने भयभीत हो जाते थे कि कहीं यह शैड शव के संस्कार करने वालों के ऊपर न गिरे ।तथा शव के अग्निदाह के वक्त जब शव को लोग लकडी देने की प्रक्रिया करने शेड के नीचे पहुचने से पहले ही भयभीत होकर इस प्रक्रिया से महरूम भी रह जाते थे ।माना जाता है कि शमशान वह स्थान रहता है जब मनुष्य जीवन भर अपनी जिंदगी की लडाई लडता है तथा इस संसार से एक न एक दिन विदाई ले ही लेता है तब मनुष्य के प्राणपखेरु उडने के बाद मनुष्य शव मे तब्दील हो जाता है तथा इस शव को परिवार एवं गांव के लोग अंतिम क्रिया कर्म कर उसकी अंतिम मंजिल जो शमशान घाट कहा जाता है वहां तक पहुंचा कर अग्नि के हवाले कर संसार से विदाई कर देते हैं इस अंतिम विदाई के स्थान शमशान की भी सरकार एवं प्रशासन को मांग करने के बाद भी फुरसत नहीं मिल पाती तब ग्रामीणों को खासी परेशानी से जूझना पड़ता है ।तब कभी कभी ऐसे मामले समाचारों की सुर्खियां बन जाते है तब कहीं जाकर प्रशासन की नींद टूट जाती हैं तथा आननफानन मे फिर प्रशासन अथवा सम्बन्धित खबर लेने का बीडा उठाते हैं एवं इस अंतिम विदाई के स्थान की कायाकल्प पलट देते हैं जिससे ग्रामीण राहत की सांस लेकर उनका आभार प्रकट करने लगते है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |     रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 23दिसंबर से 29दिसंबर तक     |     ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार     |     बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |     प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811