रायसेन । वन विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुये 6 शिकारियों को कच्चे पके मांस के साथ पकड़ा सभी के पास से 56 जिंदा कारतूस के साथ दो बंदूके भी की जप्त,मुखबिर की सूचना पर बीती देर रात 3 बजे ग्राम कुदबई से ये कार्यवाही की हे।
रायसेन जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम कुदबई में वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुऐ 6 शिकारीयों को कच्चे और पके मांस सहित पकड़ा।बताया जा रहा है कि यह सभी आरोपी समर खान,ईशान खान, आबिद अली,उमर उद्दीन,अथर खान,बिलाल खान ये सभी आरोपी आरोपी समर खान के फार्म हाउस पर वन प्राणी का मांस खा रहे थे उसी समय वन विभाग की टीम ने दविश देकर सभी को धर दबोचा सभी आरोपियों के पास से वन विभाग की टीम को 56 जिंदा कारतूस मिले तो वही दो बंदूके भी मौके से जप्त की है।
सुधीर पतले एसडीओ फारेस्ट ने बताया कि वन विभाग की टीम ने बीती देर रात लगभग 3 बजे समर खान के फार्म हाउस को घेराबंदी करके यह सभी 6 आरोपीयो को दबोच लिया सभी भागने की कोशिश करने लगे लेकिन भागने में सफल नहीं हो सके और दबोच लिए गए। ये शिकार करने के बाद मांस खाने की तैयारी कर रहे थे वन विभाग ने आरोपियों के पास से कई किलो कच्चा मांस भी बरामद किया तो इनके पास से शिकार में उपयोग की गई मोटरसाइकिल सहित बंदूके भी जप्त की है वन विभाग के एसडीओ सुधीर पटले ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने बीती देर रात इस कार्रवाई को अंजाम दिया है सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और इन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।